
RGANews
समाज सेवा मंच के हुसैन बाग स्थित चैरिटेबल स्कूल में बुधवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें छह सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने 297 मरीजों के स्वास्थ्य का चेकअप किया और दवाएं बांटीं। स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर, वजन, शुगर, आंखों और दांतों की जांच की गई। इससे पहले चीफ वार्डन पंडित राजीव शर्मा ने रिबिन काटकर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। डॉक्टरों की टीम में डॉ. अतुल, डॉ. भैरव यादव, डॉ. शकील उद्दीन, डॉ. भानू प्रताप सिंह, डॉ. इमरान रजा, डॉ. राशी खान रहे। समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शम्सी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कैंप में महेश पंडित, गुड्डू ठाकुर, अतीक निजामी, मिलन शर्मा ने सहयोग किया।