

कोरोना से बचाव को 1,527 ने लगवाया सुरक्षा टीका
कोरोना से बचाव को 1,527 ने लगवाया सुरक्षा टीकाकोरोना से बचाव को 1,527 ने लगवाया सुरक्षा टीका
जिले में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त व्यवस्था की है। इनमें जिला पुरुष अस्पताल जिला महिला अस्पताल पांच सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और तीन पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) शामिल हैं
रामपुर, जेएनएन: जिले में कोरोना से बचाव के लिए मंगलवार को जिला अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन किया गया। दिन भर चले टीकाकरण कार्यक्रम में 1527 ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इनमें 1296 ने पहली डोज लगवाई, जबकि 231 ने दूसरी डोज लगवाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में कोविड नियमों का पालन और वैक्सीन ही बचाव है। पात्र लोग स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीन जरूर लगवाएं।
जिले में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त व्यवस्था की है। इनमें जिला पुरुष अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, पांच सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और तीन पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) शामिल हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। सभी सरकारी अस्पतालों में सोमवार से शनिवार तक रोजाना वैक्सीनेशन किया जा रहा है। आज डालमिया अस्पताल में भी होगा वैक्सीनेशन
जासं, रामपुर : स्वास्थ्य विभाग ने कुछ निजी अस्पतालों में भी 250 रुपये शुल्क के साथ वैक्सीनेशन की सुविधा की है। इसमें केडी डालमिया नेत्र चिकित्सालय भी शामिल है। बुधवार को यहां भी वैक्सीन लगाई जाएगी। डालमिया अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा. के लाल ने बताया कि यहां पहले सप्ताह में चार दिन वैक्सीनेशन किया जाता था, जिसमें रविवार भी शामिल था। लेकिन, रविवार को कोरोना कर्फ्यू के चलते अब सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को ही वैक्सीनेशन किया जाएगा।
न्यायिक कर्मियों ने कराई कोरोना की जांच
जासं, रामपुर : जिला अदालत के ड्राईवर और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब अन्य न्यायिक कर्मचारियों ने भी जांच कराई। मंगलवार को न्यायिक कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में जाकर कोरोना की जांच कराई।