कड़ी सुरक्षा के बीच मथुरा में पांच बजे तक 63.61 फीसद मतदान

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

मथुरा के मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लगी मतदाताओं की लाइन।

Live Mathura Panchayat Chunav 2021 कड़ी सुरक्षा के बीच 856 मतदान केंद्र और 2154 मतदेय स्थलों पर वोट डाले जा रहे हैं। जिले में मतदाताओं की संख्या 13 लाख आठ हजार 223 मतदाता हैं। सुबह सात बजे से ही केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी है।

आगरा  मथुरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है। 33 जिला पंचायत सदस्य और 503 ग्राम प्रधान के साथ ही 745 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 6564 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पांच बजे तक 63.61 फीसद मतदान हो चुका है। ज्‍यादातर जगहों पर शांतिपूर्ण अंदाज में मतदान प्रक्रिया चल रही है। सूचना है कि बरसाना के गांव नाहरा में प्रधान पद के प्रत्याशी समर्थकों में फर्जी मतदान को लेकर हुए बवाल में फायरिंग की गई है। पुलिस के सामने ही गोली चलाई गई है। लाठी-डंडे और फरसे भी चले हैं। इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं।कड़ी सुरक्षा के बीच 856 मतदान केंद्र और 2154 मतदेय स्थलों पर वोट डाले जा रहे हैं। जिले में मतदाताओं की संख्या 13 लाख आठ हजार 223 मतदाता हैं। सुबह सात बजे से ही केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी है। यहाँ मतदान करने आये ग्रामीणों के मुंह पर मास्क तो है, लेकिन शारीरिक दूरी के नियमो का पालन नही किया जा रहा है। बूथ के बाहर बैठ अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाताओं ने कोविड 19 की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा दीं। डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि सुबह से सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट बराबर बूथों पर निगरानी कर रहे हैं। अभी तक कहीं से कोई अप्रिय सूचना नही मिली है। राय विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कोयल में प्रधान पद की प्रत्याशी ललिता की बीती रात बीमारी से मौत हो गयी। यहां चुनाव निरस्त करने की प्रक्रिया चल रही है। मतदाताओं की पसंद और न पसंद का फैसला दो मई को होगा। हालांकि एक प्रधान और 66 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 3384 ग्राम पंचायत सदस्यों काे भी निर्विरोध चुना गया है

कहां कितने प्रत्याशी

ब्लाक-पंचायत-ग्रम प्रधान-क्षेत्र

पंचायत सदस्य-ग्राम पंचायत सदस्य

-मथुरा-41-285-228-87

-फरह-55-331-267-157

-गोवर्धन-40-367-412-118

-छाता-56-407-203-157

-चौमुहां-41-278-235-79

-नंदगांव-38-255-159-71

-बलदेव-60-440-353-171

-राया-63-424-327-00

-मांट-43-386-322-51

-नौहझील-67-474-411-12

− 503 ग्राम पंचायत

-3647 प्रधान पद के प्रत्याशी

-745 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद

-2917 प्रत्याशी

-6564 ग्राम पंचायत सदस्य पद

-1012 प्रत्याशी

-33 जिला पंचायत वार्ड

-317 सदस्य पद के प्रत्याशी

-19 जाेन-121 सेक्टर

-634 सामान्य मतदान केंद्र

-66 संवेदनशील

-95 अति संवेदनशील

-61 अति संवेदनशील प्लस

-856 कुल मतदान केंद्र

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.