उत्‍तराखंड में कोरोना से 85 संक्रमितों की मौत, 6251 नए मामले आए

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 6054 मामले सामने आए, वहीं 108 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है।

Uttarakhand Coronavirus News उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमितों के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को राज्‍य में 6251 नए मामले आए। 3129 स्‍वस्‍थ हुए जबकि 85 की मौत हुई। सबसे ज्‍यादा 2207 मामले देहरादून 1163 हरिद्वार 827 ऊधम सिंह नगर से आए।

देहरादून उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है, बल्कि अब मामले कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैैं। प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के भीतर 6251 नए मामले आए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 85 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 48 हजार पार हो गई है। अप्रैल में अब तक 74456 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 785 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 34597 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 28346 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि संक्रमण दर 18 फीसद रही है। दून में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। यहां 2207 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि 55 मरीजों की मौत भी हुई है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट 25 फीसद रहा है। वहीं, हरिद्वार में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां 1163 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा ऊधमङ्क्षसह नगर में 827 व नैनीताल मेें 673 मामले आए हैं। पहाड़ी जिलों में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैैं। पौड़ी गढ़वाल में 253, अल्मोड़ा में 198, उत्तरकाशी में 195, टिहरी गढ़वाल में 163, चंपावत मेें 157, रुद्रप्रयाग में 150, चमोली मेें 125, बागेश्वर में 107 व पिथौरागढ़ में 33 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इधर, विभिन्न जनपदों में 3129 मरीज स्वस्थ भी हुए हैैं।

अब तक प्रदेश में कोरोना के एक लाख, 74 हजार, 867 मामले आए हैं। जिनमें एक लाख, 20 हजार, 350 लोग स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले 48318 पर पहुंच गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 2502 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। 

LIVE  Uttarakhand Coronavirus News

  • मसूरी में 40 लोग मिले संक्रमित : शहर में बुधवार को 45 एंटीजन टेस्ट किए गए, जिनमें नौ लोग संक्रमित पाए गए। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए 70 लोग के सैंपल लिए गए। देर शाम मिली टेस्ट रिपोर्ट में 40 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा शहर के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर पर 147 लोग को टीका लगाया गया।
  • ओएनजीसी पूर्व कार्यकारी निदेशक का निधन : ओएनजीसी के पूर्व कार्यकारी निदेशक व ओएनजीसी वालीबाल टीम के संस्थापक सीबीपी सैनी का कोरोना के उपचार के दौरान निधन हो गया। इससे खेल जगत में शोक की लहर है। उत्तराखंड वालीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश चौधरी समेत अन्य खेल प्रेमियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। चौधरी ने कहा कि सीबीपी सैनी ने वालीबाल को देश व विदेश में पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.