
तपिश से राहत पहुंचाने के लिए मानसून बरेली पहुंच गया है।...
RGA न्यूज बरेली : तपिश से राहत पहुंचाने के लिए मानसून बरेली पहुंच गया है। बुधवार की रात बरसात होने से कई दिनों से उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो रात में बारिश होगी और दिन में चटख धूप खिलेगी। उन्होंने आगामी तीन चार दिनों में 30-40 मिलीमीटर तक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
गुरुवार की सुबह बादल छाए रहे लेकिन बिना बरसे आगे बढ़ गए। हालांकि दिन भर धूप खिली रही रही लेकिन हवा चलने से उमस व तपन का एहसास नहीं हुआ। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचएस कुशवाहा के अनुसार मानसून में अक्सर ऐसा होता रहता है। बादल चलते रहते हैं। ऐसे में कुछ इलाकों में घनघोर बरसात होती है तो कहीं बूंदाबांदी होकर रह जाती है। इससे तापमान नीचे गिरता है और क्षेत्र में गर्मी से निजात मिलती है। बरेली व आसपास के इलाकों में फिलहाल रात्रि में बारिश की संभावना बनी हुई है और दिन में धूप निकलने के आसार बने हैं।
फसलों के लिए मुफीद रहेगा मानसून
बरसात होने से धान की रोपाई के लिए पानी की कमी नहीं होगी। सोयाबीन, बाजरा, अरहर, मूंगफली आदि फसलों के लिए खेतों में नमी बनी रहेगी। बिजली की बेतरतीब कटौती
बरेली : बुधवार रात में शहर के कई मुहल्लों में बिजली की बेतरतीब कटौती हुई। करीब पंद्रह फीडर पर पचास से ज्यादा बार बिजली ट्रिपिंग हुई। इससे इन्वर्टर वाले घरों को एसी और कूलर बंद करने पड़े। वहीं, जिन घरों में इन्वर्टर नहीं थे उन्हें कमरे में उमस भरे मौसम में मच्छरों से लड़ते हुए रात गुजारनी पड़ी। कारण, देर रात करीब एक बजे गई बिजली गुरुवार सुबह सात बजे के करीब ही आ सकी। दिन में भी कई बार लाइन ट्रिप हुई। सुभाषनगर सब स्टेशन से जुड़े तमाम इलाकों में फेज में फॉल्ट भी हुई। यहां खास तौर पर रही बिजली की समस्या
सिटी फीडर- 3354 उपभोक्ता, बाईपास- 908, गोल्डन जीपी- 862, हरूनगला-906, महानगर एक- 1809, महानगर दो-980, पवन विहार-904, रामगंगानगर-267, सुपरसिटी-636, ट्रांसपोर्ट नगर-565 व अन्य तीन हजार उपभोक्ताओं के यहां बिजली आपूर्ति दिन में कई बार प्रभावित रही।