
दरगाह आला हजरत खानदान की बहू निदा खान ने मुख्यमंत्री से दूसरी शादी पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई है। निदा खान ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेजकर तीन तलाक कानून को जल्द पास कराने की मांग भी की है।
निदा खान ने कहा कि शौहर ने तीन तलाक दी है इस मामले में उन पर भ्रूण हत्या का केस भी किया गया जिस पर पुलिस ने चार्जशीट लगा दी है। उसके बाद भी शीरान रजा खां की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस द्वारा उन्हें वीआईपी सुविधा देकर गिरफ्तार नहीं कर रही है। निदा खान ने बताया कि मुख्यमंत्री से दूसरी शादी करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी उठाई गई है। पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने वाले शौहर पर सख्त कानून होना चाहिए। इसके लिए मुख्यमंत्री से मांग की गई है। तीन तलाक कानून को जल्द से जल्द लागू कर महिलाओं को इंसाफ दिलाने की मांग भी की गई है।