
RGA न्यूज संवाददाता अमर जीत सिंह
बरेली: अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन गजेंद्र पांडे ने बताया 25 जून को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह द्वारा समाज को विघटित अराजकता कॉल आने पर जाति आधारित अधिकारियों को ताकत के बल पर अधिकारियों को थप्पड़ मारकर छीनने वाला घृणा बयान दिया गया जबकि खुद राज्यपाल महोदय शासन को लिंग भेद जाति के आधार पर पक्षपात न करने के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हैं हम अधोहस्ताक्षरी कर्ताओं का निवेदन है की संवैधानिक उच्च पद पर बैठे ऐसे व्यक्ति द्वारा समाज में घृणा तथा वैमनस्यता फैलाने वाला बयान देकर जातियों में समाज में घृणा फैलाने का कार्य किया गया है उन्हें राज्यपाल जैसे उच्च संवैधानिक पद पर बिठाने का अधिकार नहीं है अन्यथा समाज में विघटन का बढ़ावा मिलेगा अतः हम सभी मांग करते हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जाए तथा संविधान की रक्षा की जाए ज्ञापन देने वालों में राजकमल सिंह दिव्या चतुर्वेदी MP सिंह आकाश प्रताप सिंह अजय चौहान आगरा आशीष वशिष्ठ सूर्यकुमार अग्निहोत्री बीनू हिमांशु लखनवी महेश चंद्र पाठक आशुतोष शर्मा रमेश कुमार गजेंद्र पांडे हरिओम गौतम वेद प्रताप सिंह राणा प्रताप सिंह रविंद्र कुमार सिंह डॉक्टर पंकज ममता पांडे कौशल मनोज शर्मा उपस्थित रहे।