
टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग के बस्तिया गांव के पास ऑल वेदर रोड...
RGA न्यूज ब्यूरो चीफ:- तुलसी शर्मा
RGA न्यूज टनकपुर : टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग के बस्तिया गांव के पास ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में एनएच द्वारा बनाए जा रहे कलमठ से गांव को जल भराव का खतरा पैदा हो जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम अनिल गब्र्याल के माध्यम से डीएम के नाम संबोधित ज्ञापन भेजकर कलमठ निर्माण का कार्य रोके जाने की मांग उठाई है। बस्तिया ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान नवीन सिंह की अगुवाई में ग्रामीण तहसील पहुंचे। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि एनएच द्वारा बस्तिया गांव के पास पुराने कलमठों को तोड़कर नए कलमठ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा है कि बस्तिया गांव से लगे वन विभाग बैरियर व ग्रिफ कैंप के पास पूर्व में तीन कलमठ बनाए गए थे। इन कलमठों से बरसात के दिनों में गांव में पानी आ-जा रहा था। जिससे ग्रामीणों की फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा था। बाद में ग्रामीणों के आग्रह पर ग्रिफ के अधिकारियों द्वारा इन कलमठों को बंद कर दिया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि इस बीच आल वेदर रोड चौड़ीकरण के कारण पुराने कलमठों के स्थान पर नए कलमठ बनाए जा रहे है। इन कलमठों को बंद किए जाने के बावत एनएच के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। लेकिन अभी तक यह कलमठ बंद नहीं कराए गए।
ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने यह चेतावनी दी है कि कलमठ बनाए जाने की स्थिति में ग्रामीण आंदोलन के लिए विवश होंगे। ज्ञापन देने वालों में राकेश कोहली, सूरज कुमार, सुंदर सिंह, धीरज आदि शामिल रहे।