
RGA न्यूज संवाददाता अमर जीत सिंह
बरेली: अर्जुन पुत्र शंकरलाल ने ऑफिस में की शिकायत दिनांक7 2018 को रात्रि के 3:00 बजे किराती की नाबालिक बहन 15 वर्षीय अपनी मां चेता देवी के साथ शौच के लिए गई थी तभी मुलजिमान अमरपाल पुत्र रामस्वरूप शिवम पुत्र नन्हे राहुल पुत्र मुन्ना लाल पुत्तू पुत्र दुलार निवासीगण ग्राम ई चोरियां थाना कैंट जिला बरेली ने प्रार्थी की बहन को अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म किया जिसका मुकदमा उपरोक्त थाना कैंट में कायम हुआ यह कि प्रार्थी की बहन की धारा 164 आरपीसी का बयान भी न्यायालय में दर्ज हो चुका है या कि मुलजिमान कश्यप जाति के सत्ताधारी पार्टी के एक कद्दावर नेता का उनके सिर पर हाथ है इसी कारण पुलिस मुलजी मानो को गिरफ्तार नहीं कर रही है वह मुलजिमान प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार पर बराबर समझौता करने का दबाव डाल रहे हैं और जान से मारने की धमकी देते हुए कह रहे हैं कि फैसला कर ले नहीं तो तेरी बहन के चेहरे पर तेजाब डाल देंगे प्रार्थी का पिता मरणासन्न अवस्था मैं बिस्तर पर पड़ा है यदि मुलजिमान की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह प्रार्थी के परिवार के साथ कोई भी वारदात कर सकते हैं श्रीमान जी से प्रार्थना है कि मुलजिमान की शीघ्र गिरफ्तारी करने की कृपया करें।