
RGA न्यूज संवाददाता अमर जीत सिंह
बरेली/ आंवला: सोमपाल सिंह ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना प्रार्थी 238 बटा 18 धारा 376 506 और 4 पाक सो एक्ट थाना आंवला जिला बरेली का वादी है राखी की नाबालिग पुत्री गुंजन के साथ दिनांक 27 4:00 2018 को अभियुक्त गण अनुज hatim सिंह नत्थू सिंह दीपू ने जबरदस्ती गैंगरेप किया था जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मिली और लड़की का मेडिकल व 164 सीआरपीसी क्या बयान कर आया लेकिन आज तक किसी मुजरिम को गिरफ्तार नहीं किया है मुस्लिम रोज प्रार्थी के घर पर आसपास जमी रहती हैं और ऐसे को दबाव बनाते हैं तथा बदनामी करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं इसकी शिकायत थाने में की और श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष बरेली से भी की लेकिन फिर भी किसी मुस्लिम को गिरफ्तार नहीं किया गया जिससे प्रार्थी की पुत्री आत्महत्या करने की सोचने लगी है तो परेशान होकर प्रार्थी जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन करने को मजबूर है जब तक मुस्लिमों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक प्रार्थी भूख हड़ताल पर मैं परिवार के ही बैठा रहेगा श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उक्त प्रकरण में मुस्लिमों की अति शीघ्र गिरफ्तारी कराई जाए परिवार आमरण अनशन पर बैठेगा।