Jun
30
2018
By Praveen Upadhayay

RGA न्यूज संवाददाता अमर जीत सिंह
बरेली बिथरी चैनपुर बिधायक राजेश कुमार मिश्रा पप्पू भरतौल जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर कार्यकर्ताओं ने आई एम ए हाँल में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रात: 10:00 बजे से 1:00 बजे तक किया जिसका उद्घघाटन ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष हर्षवर्धन आर्य जी ने फीता काटकर किया
इस अवसर पर हिमांशु मिश्रा विक्की भरतैल, राजू उपाध्याय, अमित मिश्रा अजय गेस्वामी, आशुतोष मिश्रा, केशव शंखधार, कमल मिश्रा, श्रावण पाण्डेय, शिशिर पाराशरी, शिवम शर्मा, मुकेश सिंह, सोमवीर गंगवार, वेदपाल, वरूण शर्मा, उमेद सिंह, हरीश रावत समैत आदि लोगों ने रक्तदान किया।
News Category:
Place: