Mar
17
2018
By Praveen Upadhayay
बरेली 18 3 2018 दिन रविवार से चैत मास के मां के नवरात्रि शुरू हो रहे हैं अतः इन 9 पावन दिनों में माता की आराधना कर अपनी शारीरिक एवं मानसिक शक्ति का अर्जन करना यह दिन काफी शुभ फलदाई हैं समस्त स्त्री पुरुष को मां भगवती के नवरात्रों में माता की आराधना विधिपूर्वक कर अपने जीवन की समस्त व्याधाओं को समाप्त करने का शुभ अवसर है अपने जीवन से समस्त विकारों को निकालकर मां के चरणों में ध्यान लगा कर अपने जीवन को सुखमय बनाएं।
जय माता दी
News Category:
Place: