पाकिस्‍तान चुनाव आयोग के ट्विटर पर एक पोस्ट से इमरान सरकार के छूटे पसीने, जानें पूरा मामला

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

पाकिस्तान में एक पत्रकार के ईवीएम मशीन संबंधी ट्वीट को चुनाव आयोग के रीट्वीट करने से बवाल हो गया है।

पाकिस्तान में एक पत्रकार के ईवीएम मशीन संबंधी ट्वीट को चुनाव आयोग के रीट्वीट करने से बवाल हो गया। सरकार की इसके बाद बेचैनी बढ़ गई। सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्री फारुख हबीब ने तीखा हमला बोलते हुए चुनाव आयोग से सफाई मांगी...

इस्लामाबाद पाकिस्तान में एक पत्रकार के ईवीएम मशीन संबंधी ट्वीट को चुनाव आयोग के रीट्वीट करने से बवाल हो गया। सरकार की इसके बाद बेचैनी बढ़ गई। दरअसल एक पत्रकार ने ट्वीट किया था कि 'ईवीएम मशीन महंगा धोखाधड़ी का फार्मूला है।' चुनाव आयोग के इसको रीट्वीट करते ही सरकार के तेवर सख्त हो गए। कई मंत्रियों की आलोचना के बाद आयोग ने अपनी पोस्ट को हटा दिया।

चुनाव आयोग से मांगी सफाई

सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्री फारुख हबीब ने तीखा हमला करते हुए कहा कि चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है और इसे अपनी सीमा को नहीं लांघना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब चुनाव में ईवीएम मशीन के संबंध में निर्णय संसद में विचाराधीन है तो इस पर चुनाव आयोग ने क्यों विवादास्पद पोस्ट डाली। इस पर उन्होंने चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण भी मांगा है। ज्ञात हो कि इमरान खान सरकार ईवीएम मशीन के जरिये अगला चुनाव कराना चाहती है, जबकि विपक्षी इसका विरोध कर रहे हैं।

वैक्सीन के लिए पाक ने मांगी अमेरिका से सहायता

इस बीच पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने देश के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए अमेरिका से सहायता मांगी है। विदेश मंत्री की इस संबंध में कुछ सांसदों से वर्चुअल मीटिंग हुई। वैक्सीन के साथ ही फलस्तीन और अफगानिस्तान के मसले पर भी वार्ता हुई।

अपने दोस्तों के लिए सरकार चला रहे हैं इमरान

पाकिस्तान के विपक्षी दल पीएमएल-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा है कि सरकार जीडीपी के फर्जी आंकड़े दिखाकर वाहवाही लूट रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि इमरान चंद दोस्तों के लिए सरकार चला रहे हैं और उन्हीं को फायदा दे रहे हैं। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.