May Weekly Numerology Predictions: अंक 01 वालों के लिए उपलब्धियों वाला होगा यह सप्ताह, पढ़ें अंक 02 और 03 का अंकफल

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

May Weekly Numerology Predictions: अंक 01 वालों के लिए उपलब्धियों वाला होगा यह सप्ताह

May Weekly Numerology Predictions मई 2021 का अंतिम सप्ताह चल रहा है। जागरण अध्यात्म में आज हम यहां इस लेख में बता रहे हैं कि अंक ज्योतिष के हिसाब से अंक 1 से 3 तक के जातकों के लिए यह सप्ताह 24 मई से 30 मई के बीच कैसा रहेगा।

May Weekly Numerology Predictions: मई 2021 का अंतिम सप्ताह चल रहा है। जागरण अध्यात्म में आज हम यहां इस लेख में बता रहे हैं कि अंक ज्योतिष के हिसाब से अंक 1 से 3 तक के जातकों के लिए यह सप्ताह 24 मई से 30 मई के बीच कैसा रहेगा। जानते हैं भविष्यफल  से।

अंक: 1 (जिनका जन्म 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ हो)

नाम अक्षर: A, I, J, Q तथा Y

स्वामी ग्रह: सूर्य

स्वभाव: नेतृत्वकर्ता, दृढ निश्चयी, ईमानदार, रचनात्मक और साहसी सोच

अंक फल: यह सप्ताह आपके लिए व्यावसायिक और व्यक्तिगत दोनों ही रूप में उपलब्धियों भरा रहेगा। निवेश संबंधी कार्यों में भाग्य आपके पक्ष में रहने वाला है। विशेष तौर पर प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई धन निवेश आपके लिए लाभदायक होगा। व्यवसाय के मामले में किसी पर आँख मूंद कर भरोसा न करें। सेहत को लेकर कोई दिक्कत होती है तो डॉक्टर से चेकअप करवाने में देरी ना करें।

शुभ अंक: 1, 9, 11, 21

शुभ रंग: केसरिया, पीला

शुभ दिन: रविवार, सोमवार

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.