
RGANews
मोहल्ला साहूकारा के पर्वत सिंह कुआं के पास हनुमान मंदिर में एक चोर ने ब्रह्म मुहूर्त में चोरी की। इतना ही नहीं मंदिर में प्रवेश करने से पहले चोर ने मंदिर के गेट पर चप्पल भी उतारे थे। इसके बाद हाथ जोड़े और फिर अंदर घुस गया। जब ताला नहीं टूटा तो चोर फिर से वापस लौटकर गया। कुछ देर बाद लोहे की रॉड लेकर आया।
इसके बाद उसने मंदिर के ताले तोड़कर दो दानपात्र और भगवान शिव का तांबे का कलश भी निकाल लिया। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोर दो बार में सामान को उठाकर ले गया। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर केके वर्मा ने घटनास्थल पर एक दरोगा और सिपाही को भेजा। मामले की छानबीन की जा रही है। हनुमान मंदिर में करीब ढाई साल पहले मन्नत पूरी होने पर थाना किला के एक दरोगा ने भगवान शिव के लिए एक तांबे का कलश भेंट किया था और पंखा लगवाया था। चोर दो दानपात्र और कलश उठाकर ले गया है। दानपात्र में तीन-चार हजार रुपए होंगे। यह घटना मंगलवार की सुबह करीब 3:45 बजे की है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। संभवता चोर आसपास के इलाके का ही रहने वाला है।