RGA news
आगरा में अब कोरोना वायरस की चेन ब्रेक हो रही है।
AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में बुधवार को 08 मौत दर्ज की गईंं हैं। बुधवार को 23 नए केस आए हैं। एक्टिव केस घटकर 598 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 25442 पर। मौत का आंकड़ा 395 पर पहुंच चुका है।
आगरा कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केसों में लगातार कमी आ रही है, अब ये घटकर 600 से नीचे पहुंच गए हैं। नए केस कम हो रहे हैं और पुराने ठीक हो रहे हैं। यहां बुधवार को 23 केस आए, उससे पहले मंगलवार को 26 केस आए थे। बुधवार को आठ लोगों की मौत दर्ज हुई है। पूरे एक सप्ताह में 69 मौतें सरकारी आंकड़ों में दर्ज हो चुकी हैं। अब तक कुल संक्रमित 25442 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में गिरावट आई है, ये 598 हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 395 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 24449 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। बुधवार तक 887358 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। ठीक होने की दर बढ़कर 96.10 फीसद पर आ चुकी है।
कोरोना की हो रही चेन ब्रेक
कोरोना की चेन ब्रेक हो रही है। अब नई चेन नहीं बन रहीं हैं। हर घंटे एक नया केस आ रहा है। शहर और देहात में कोरोना संक्रमितों में कमी आ रही है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
मई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 मई, 647 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21102, 269 की मौत, 16456 लोग हुए ठीक।
02 मई, 649 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21751, 275 की मौत, 17093 लोग हुए ठीक।
03 मई, 396 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22147, 279 की मौत, 17737 लोग हुए ठीक।
04 मई, 267 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22414, 282 की मौत, 18500 लोग हुए ठीक।
05 मई, 205 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22619, 285 की मौत, 19207 लोग हुए ठीक।
06 मई, 234 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22853, 289 की मौत, 19823 लोग हुए ठीक।
07 मई, 198 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23051, 292 की मौत, 20338 लोग हुए ठीक।
08 मई, 225 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23276, 296 की मौत, 20734 लोग हुए ठीक।
09 मई, 241 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23517, 299 की मौत, 21057 लोग हुए ठीक।
10 मई, 285 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23802, 303 की मौत, 21560 लोग हुए ठीक।
11 मई, 252 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24054, 306 की मौत, 21787 लोग हुए ठीक।
12 मई, 189 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24243, 309 की मौत, 21971 लोग हुए ठीक।
13 मई, 177 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24420, 311 की मौत, 22204 लोग हुए ठीक।
14 मई, 165 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24585, 314 की मौत, 22462 लोग हुए ठीक।
15 मई, 158 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24743, 316 की मौत, 22632 लोग हुए ठीक।
16 मई, 111 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24854, 319 की मौत, 22853 लोग हुए ठीक।
17 मई, 79 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24933, 322 की मौत, 23013 लोग हुए ठीक।
18 मई, 96 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25029, 326 की मौत, 23257 लोग हुए ठीक
19 मई, 88 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25117, 335 की मौत, 23485 लोग हुए ठीक।
20 मई, 65 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25182, 345 की मौत, 23678 लोग हुए ठीक।
21 मई, 75 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25257, 354 की मौत, 23834 लोग हुए ठीक।
22 मई, 57 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25314, 363 की मौत, 23971 लोग हुए ठीक।
23 मई, 49 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25363, 374 की मौत, 24137 लोग हुए ठीक।
24 मई, 30 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25393, 381 की मौत, 24232 लोग हुए ठीक।
25 मई, 26 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25419, 387 की मौत, 24337 लोग हुए ठीक।
26 मई, 23 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25442, 395 की मौत, 24449 लोग हुए ठीक।