RGA news
जंग की शुरुआत पर प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना भी वर्चुअल रूप से मौजूद थे।
हम अपने गांवों को स्वस्थ रखेंगे इसके लिए हर उपाय करेंगे। कोरोना से गांवों को बचाने के लिए दैनिक जागरण ने मंगलवार को महाभियान 100 गांव 01 संकल्प कोरोना को हराना है की शुरुआत की। बरेली जिले के 50 गांवों में लोगों की मदद से हेल्प डेस्क शुरू कर दी
बरेली हम अपने गांवों को स्वस्थ रखेंगे, इसके लिए हर उपाय करेंगे। कोरोना से गांवों को बचाने के लिए दैनिक जागरण ने मंगलवार को महाभियान 100 गांव, 01 संकल्प कोरोना को हराना है की शुरुआत की। इसमें एक साथ बरेली जिले के 50 गांवों में वहां के युवाओं और अन्य लोगों की मदद से हेल्प डेस्क शुरू कर दी। इतने ही अन्य गांवों में जल्द इन्हें शुरू करने की तैयारी है। कोरोना के खिलाफ जंग की शुरुआत पर प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना भी वर्चुअल रूप से मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जागरण की यह पहल कोरोना को हराने में अहम कदम होगी।
कोरोना की दूसरी लहर गांवाें में भी नुकसान कर चुकी है। यह सिलसिला अब थम जाए, तीसरी लहर ग्रामीणों को चपेट में न ले, इसलिए दैनिक जागरण ने अपने स्वस्थ समाज सरोकार के तहत यह अभियान शुरू किया है।बरेली जिले के 100 गांवों का चयन कर तय किया कि वहां ग्रामीणों की मदद से हेल्प डेस्क शुरू होंगी। मंगलवार को गई 50 हेल्प डेस्क का कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने वर्चुअल उद्घाटन किया।
मंत्री ने कहा कि जागरण ने अपने सरोकार स्वस्थ समाज के तहत गांवों में जो पहल की है वह सराहनीय है।कोरोना संक्रमण गांवों तक पहुंच चुका है। ऐसे में जरूरी है कि ग्रामीण अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक हों। दैनिक जागरण हमेशा की तरह अपनी भूमिका निभाने के लिए आगे आया है। उम्मीद है कि इन प्रयासों से गांव कोरोना से सुरक्षित रह सकेंगे।
उन्होंने बताया कि एक साल पहले जब कोरोना वायरस ने हमला शुरू किय तब तैयारी कर पाने की स्थिति में नहीं थे। जांचें तक दूसरे प्रदेश से कराई जाती थीं। अब प्रदेश के हर जिले में जांच की सुविधा कर दी गई है। अस्पतालों में पर्याप्त बेड उपलब्ध करा दिए गए हैं। कुशल प्रबंधन के जरिये ही प्रदेश में दूसरी लहर पर काबू पाया जा सका है