![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_05_2021-300_bed_hospital_of_bareilly_21678726.jpg)
RGA news
कोरोना संक्रमित नवजात बच्चों के लिए पिछले साल शासन की ओर से आए थे छह पालना।
300 बेड कोविड अस्पताल में अनियमितताएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व कुछ अन्य उपकरण गायब होने का मामला अभी ठंडा हुआ। लेकिन मंगलवार को यहां कोरोना फ्लू कार्नर के नीचे बने सैंपलिंग रूम में रखे नवजातों के पालना भी गायब मिले।
बरेली 300 बेड कोविड अस्पताल में अनियमितताएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ ही दिन पहले की बात है, अस्पताल से मरीजों के लिए भेजे गए आक्सीजन कंसन्ट्रेटर व कुछ अन्य उपकरण गायब हो गए थे।ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व कुछ अन्य उपकरण गायब होने का मामला अभी ठंडा हुआ। लेकिन मंगलवार को यहां कोरोना फ्लू कार्नर के नीचे बने सैंपलिंग रूम में रखे नवजातों के पालना भी गायब मिले। बताया जा रहा अस्पताल से कुछ अन्य छोटे-बड़े उपकरण भी गायब हैं।
कोरोना संक्रमण फैलने के बाद अगर कोई नवजात बच्चे की मां या बच्चा संक्रमित हो, तो उसके इलाज के साथ देखरेख के लिए पालना भेजे गए थे। 300 बेड कोविड अस्पताल में भी छह पालने आए थे। कोविड अस्पताल में पीडियाट्रिक वार्ड बना तो पालने की जरूरत महसूस हुई। बीते दिनों कोविड हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ.वागीश वैश्य ने स्टाफ को भेजकर पालना की गिनती करने के लिए भेजा था।
इस पर स्टाफ ने बताया कि वहां सिर्फ एक पालना है, बाकी दो के महज स्टैंड हैं, अन्य तीन पालना का कोई भी हिस्सा नहीं है। इस पर सीएमएस ने कड़ी नाराजगी जताई और पालना का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सीएमएस डॉ. वागीश वैश्य ने बताया कि संबंधित जिम्मेदार से जानकारी ली जाएगी। वहीं, अस्पताल के नए और पुराने बिल निकालकर अस्पताल परिसर में लगाए गए उपकरण, अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसके बाद सामान की दोबारा गिनती होगी।