

RGA news
प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो नाबालिग प्रेमिका ने की गंगनहर में कूदने की कोशिश।
हरिद्वार जिले के रुड़की में प्रेमी ने शादी करने से इनकार किया तो नाबालिग प्रेमिका ने गंगनहर में कूदने का प्रयास कर डाला। आस-पास व्यक्तियों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस अब प्रेमी युगल से पूछताछ कर रही है।
रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की में प्रेमी ने शादी करने से इनकार किया तो नाबालिग प्रेमिका ने गंगनहर में कूदने का प्रयास कर डाला। आस-पास व्यक्तियों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस अब प्रेमी युगल से पूछताछ कर रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा निवासी एक किशोरी का कान्हापुर गांव निवासी एक किशोर से प्रेम प्रसंग चल रहा है। किशोर सब्जी बेचने का काम करता है। किशोरी काफी दिनों से अपने प्रेमी पर शादी करने का दबाव डाल रही थी। प्रेमी उसे कुछ न कुछ बहाना बनाकर टरका रहा था। बुधवार को जब किशोरी ने एक बार फिर प्रेमी पर शादी करने का दबाव बनाया तो प्रेमी ने उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया।
इस बात से नाराज होकर किशोरी रुड़की गंगनहर किनारे पहुंच गई। किशोरी ने जैसे ही नगर निगम पुल से गंगनहर में कूदने का प्रयास किया तो आसपास खड़े व्यक्तियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस किशोरी को अपने साथ कोतवाली ले आई। पूछताछ में किशोरी ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने किशोर को कोतवाली बुला लिया।
पुलिस ने इनके स्वजन को मामले की जानकारी देते हुए उन्हें भी कोतवाली बुलाया। यहां पर दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास चल रहे हैं। दोनों पक्षों में इस बात पर सहमति चल रही है कि दोनों के बालिग होने पर इनकी शादी की जायेगी। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।