Corona effect in UP: यूपी की जेलों से 1660 बंदी पैरोल पर रिहा, 8463 विचाराधीन बंद‍ियों को अंतरिम जमानत

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

वर्तमान में सूबे की 71 जेलों में एक लाख से अधिक बंदी निरुद्ध हैं।

कारागार मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार कोर्ट के आदेश के क्रम में बंदियों की रिहाई सुनिश्चित कराई जा रही है। अंतरिम जमानत पर अब तक सबसे अधिक 704 विचाराधीन बंदियों को जिला जेल गाजियाबाद से रिहा किया गया है

लखनऊ कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी सिद्धदोष व विचाराधीन बंदियों की रिहाई का सिलसिला शुरू हो गया है। जेलों में क्षमता से अधिक बंदियों के चलते कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह निर्णय किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अब तक सूबे की जेलों से 1660 सिद्धदोष बंदियों को पैरोल पर तथा 8463 विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है। वर्तमान में सूबे की 71 जेलों में एक लाख से अधिक बंदी निरुद्ध हैं

कारागार मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार कोर्ट के आदेश के क्रम में बंदियों की रिहाई सुनिश्चित कराई जा रही है। अंतरिम जमानत पर अब तक सबसे अधिक 704 विचाराधीन बंदियों को जिला जेल गाजियाबाद से रिहा किया गया है। इसके अलावा जिला जेल मेरठ से 300, गौतमबुद्धनगर से 397, बंलेदशहर से 233, सहारनपुर से 251, मुजफ्फरनगर से 272, फतेहगढ़ से 117, कानपुर नगर से 204, झांसी से 124, मथुरा से 217, फीरोजाबाद से 117, अलीगढ़ से 445, बरेली से 273, जिला कारागार मुरादाबाद से 308 व लखनऊ से 398 विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है

ऐसे ही अन्य जेलों से भी अंतरिम जमानत पर बंदियों की रिहाई की गई है। इसी प्रकार जिला कारागार गाजियाबाद से पैरोल पर 38, गौतमबुद्धनगर से 52, झांसी से 51, फीरोजाबाद से 35, बरेली से 66, लखीमपुर खीरी से 51 व लखनऊ से 39 समेत अन्य जेलों से कुल 1660 सिद्धदोष बंदियों की रिहाई की गई है। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.