RGA news
प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन से मिलेगा बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण।
PMKVY प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन से मिलेगा प्रशिक्षण। बाद में सरकारी प्राइवेट अस्पतालों में की जाएगी तैनाती। फीरोजाबाद में युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से एक नोडल अधिकारी नामित करने के आदेश जारी किए है
आगरा कोरोना की दूसरी लहर ने लाखों युवाओं को बेरोजगार बना दिया है। लाकडाउन होने के कारण कामकाज भी प्रभावित हैं। ऐसे हालात में युवाओं के लिए नया रोजगार खोजना मुश्किल हो रहा है। सरकार ने ऐसे युवाओं को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़कर रोजगार देने की पहल शुरू की है।
कोरोना महामारी के चलते देश भर में लेकर हर कोई दहशत में है। कोरोना संक्रमित मरीजों का सरकारी, प्राइवेट अस्पतालों में उपचार कराया जा रहा है, लेकिन उनका उपचार कराने में चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की कमी खल रही है। प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ की कमी पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना-3.0 शुरू की जा रही है। इसके अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को मेडिकल तकनीशियन सहित आधा दर्जन ट्रेड में ब्रज कोर्स के तहत एक माह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एक माह प्रशिक्षण पूरा होने पर युवाओं को दो महीने तक सरकारी अस्पताल, पीएससी, सीएचसी में आन जाब ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में प्राथमिकता पर नौकरी दिलाई जाएगी। मिशन निदेशक कुणाल सिल्कू ने युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से एक नोडल अधिकारी नामित करने के आदेश जारी किए हैं।
कोर्स का नाम ----- शैक्षिक याेग्यता
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट -- हाईस्कूल
होम हैल्थ एड ---- हाईस्कूल
जीडीए-एडवांस (क्रिटीकल केयर) - हाईस्कूल
फ्लेबोटोमिस्ट----- इंटर साइंस
इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन- बेसिक - इंटर
साइंसमेडिकल इक्यूपमेंट टेक्नोलोजी असिस्टेंट - हाईस्कूल, आइटीआइ में तीन से पांच साल का अनुभव, डिप्लोमा
स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रशिक्षण पाने के लिए इच्छुक युवा 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। युवाओं को अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।