RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश के अंदर किसान एकता संघ नहीं किसान विरोधी नीतियों से खफा होकर काला दिवस मनाया। उसी परिपेक्ष में बरेली जिले के किसानों ने अपने अपने घरों पर काला झंडा,अपने बाजुओं में काली पट्टियां बांधकर और प्रमुख पदाधिकारियों ने उपवास रखकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। शाम को 5:00 बजे गुर्जर फार्म हाउस पर केंद्र सरकार की शुद्धि बुद्धि के लिए हवन करके पदाधिकारियों ने अपना उपवास तोड़ा। और महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी बरेली को भेजा। बरेली से उपवास पर किसान नेता डॉ रवि नागर जिला, संगठन सचिव चौधरी जगपाल सिंह यादव अध्यक्ष इरशाद अली, शिवदत्त शर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विवेक नागर, वीर बहादुर सिंह जिला महासचिव, अशर्फीलाल, मुकेश गुर्जर, रवि शंकर सिंह, अवधेश एडवोकेट, शकील हाजी जी, एके बनर्जी, धर्म प्रिय आदि पदाधिकारियों ने प्रमुख रूप से उपवास रखकर केंद्र सरकार का विरोध जताया।