लापरवाही की हद: तपती धूप में मरीज को लोहे के स्ट्रेचर पर तड़पता छोड़ गए कर्मचारी; संवेदनाएं तार-तार..

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

मेरठ मेडिकल कॉलेज में एक और लापरवाही सामने आई...

मेडिकल कॉलेज परिसर में बुधवार की दोपहर हृदय विदारक मंजर देखने को मिला। कोरोना वार्ड से ब्लैक फंगस वार्ड में शिफ्ट किए गए समीर नाम के एक मरीज को कर्मचारी भीषण गर्मी में लोहे के तपते स्ट्रेचर पर छोड़कर गायब हो गए

मेरठ मेडिकल कालेज के लापरवाही के कारनामें कई सामने आ चुके हैं। जिसने न सिर्फ लोग परेशान ही हुए बल्कि हैरान भी रह गए। वहीं लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में मेडिकल स्टाफ की संवेदनहीनता का एक और नजारा बुधवार दोपहर सामने आया। कोरोना वार्ड से शिफ्ट किए गए एक मरीज को कर्मचारी भीषण गर्मी में लोहे के तपते स्ट्रेचर पर छोड़कर गायब हो गए। आक्सीजन के सहारे स्ट्रेचर पर लेटे मरीज ने हाथ-पैर पटके तो लोगों ने शोर मचाया। कर्मचारी दौड़कर वापस आए

बुधवार दोपहर कोरोना वार्ड में भर्ती समीर नाम के मरीज को ब्लैक फंगस वार्ड में शिफ्ट किया जाना था। आक्सीजन के सहारे मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर दो कर्मचारी उसे लेकर कोरोना वार्ड से बाहर निकले। इस दौरान कागजी कार्रवाई को लेकर कुछ विवाद हुआ और कर्मचारी मरीज को धूप में स्ट्रेचर पर छोड़कर चले गए। आक्सीजन मास्क चेहरे पर लगा होने के कारण मरीज की आवाज भी नहीं निकल सकी। कर्मचारियों ने अपनी गलती मानते हुए बताया कि मरीज से संबंधित कागजी कार्रवाई कराने गए थे। कागजी कार्रवाई के बिना दूसरे वार्ड में मरीज को भर्ती कराना संभव नहीं था।

187 नए मरीज मिले,15 की मौत

कोरोना मरीजों की संख्या लगातार दूसरे दिन दो सौ से कम मिली। बुधवार को 8770 सैंपलों की जांच में 187 में वायरस मिला, जबकि 15 मरीजों की जान चली गई। सीएमओ की रिपोर्ट बताती है कि 2031 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 4312 हो गई है। 547 मरीज डिस्चार्ज होकर घर चले गए। स्वास्थ्य विभाग कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दे रहा है। उधर, अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.