![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_05_2021-youth_brutally_beaten_by_raebareli_police_21682007.jpg)
RGA news
रायबरेली में पुलिस ने कार सवार युवकों गाली-गलौज करने का आरोप के हवालात में यातनाएं दी।
रायबरेली पुलिस से गाली गलौज करने वाले पांच युवकों को रातभर पुलिस चौकी में रख पट्टे व डंडे से बर्बर यातना दी गई जिससे उनकी चमड़ी तक उखड़ गई और शरीर पर गहरे जख्म बन गए। मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र का है।
रायबरेली। यूपी पुलिस वैसे तो नित नए कारनामे से सुर्खियों में रहती है। इस बार वह पट्टेवाली पुलिस की भूमिका में दिखी। आरोप है कि पांच युवकों को रातभर पुलिस चौकी में रख पट्टे व डंडे से बर्बर यातना दी गई, जिससे उनकी चमड़ी तक उखड़ गई और शरीर पर गहरे जख्म बन गए। मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र का है। घटना गत मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे की है। सिरसिरा गांव से युवती का तिलक चढ़ाने विपिन, विनय, राहुल, शिवाकांत और लवकुश कार से हरपुरहल्ला मजरे बिंदागंज गए थे। वहीं से वापस लौटते वक्त राजापुर जंगल के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया गया। कार सवार युवकों पर आरोप लगाया कि वे सभी नशे में धुत थे और सड़क पर बेतरतीब तरीके से गाड़ी चला रहे थे। पुलिस रिस्पांस व्हीकल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों के साथ इन लोगों ने गाली गलौज की। रात में पांचों को पकड़कर कोतवाली ले जाया गया। पांचों युवकों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।
बुधवार को इसी घटना से जुड़ा एक वीडियाे वायरल हुआ तो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गए। इन पांचाें युवकाें को बेरहमी से पीटा गया था। कमर, पेट, पैर, हाथ और सिर पर चोट के गहरे निशान थे। पांचों युवकों ने बताया कि पहले उन्हें राजापुर के जंगल के पास रोककर पीटा गया। बाद में सूची चौकी लगाकर पुलिस ने डंडे और पट्टे से बहुत मारा। सुबह सीएचसी ले जाकर मेडिकल करा दिया और चोट तक दिखाने नहीं दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अफसर हरकत में आ गए। मामले की जांच सीओ इंद्रपाल सिंह को सौंपी गई है।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि युवकों के साथ मारपीट का मामला जानकारी में है। सीओ को जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।