अवसाद से बचाने के लिए रेलवे ने लखनऊ में बनाया स्पेशल वार्ड, रेलकर्मियों-परिवारजनों की होगी काउंसिलिंग

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

लखनऊ कोविड केयर सेंटर में बनाया गया है 30 बेड का पोस्ट कोविड वार्ड।

कोरोना के बाद किसी को नींद नहीं आ रही तो कोई अवसाद से परेशान है। संक्रमण के बाद स्वस्थ हो रहे रेलकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को रेलवे मानसिक रूप से स्वस्थ करेगा। इसके लिए लखनऊ में कोविड केयर सेंटर में एक पोस्ट कोविड वार्ड बनाया गया है।

लखनऊ कोरोना के बाद किसी को नींद नहीं आ रही तो कोई अवसाद से परेशान है। संक्रमण के बाद स्वस्थ हो रहे रेलकर्मियों और उनके परिवार के सदस्य ऐसी ही कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। रेलवे अब ऐसे लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ करेगा। इसके लिए चारबाग स्थित मंडल रेल अस्पताल यानी कोविड केयर सेंटर में एक पोस्ट कोविड वार्ड बना दिया गया है, जहां रेलकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को भर्ती किया जाएगा।

इस बार भी बड़ी संख्या में रेलकर्मी और उनके परिवार के सदस्य कोरोना से संक्रमित हुए हैं। हालांकि दो अधिकारियों सहित उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में ही करीब 100 रेलकॢमयों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोको पायलट व अन्य विभागों में तैनात रेलकर्मी अपने परिवार के सदस्यों को खो चुके हैं। अब स्वस्थ होकर अपने घरों को वापस गए कई कर्मचारियों ने रेलवे डाक्टर से सम्पर्क किया है। इसमें कई कर्मचारियों को नींद न आने और अवसाद जैसी समस्या से जूझने के मामले भी सामने आए हैं। साथ ही थकान, बदन दर्द लगातार बने रहने के मामले भी सामने आए हैं। ऐसे में रेलवे ने समय रहते इनके उपचार की व्यवस्था शुरू कर दी है।

अस्पताल के चेस्ट रोग वाले हिस्से के वार्ड में पूर्व की तरह कोरोना संक्रमित रोगी ही भर्ती होंगे, जबकि इसके दूसरे हिस्से में 30 बेड का पोस्ट कोविड वार्ड बनाया गया है, जहां कोविड से ठीक हुए मरीजों को स्वस्थ होने के बाद होने वाली परेशानियों पर भर्ती किया जाएगा। रेलवे के डाक्टर इनकी काउंसिलिंग करेंगे। जल्द ही अस्पताल में संविदा पर मनोरोग विशेषज्ञ की भी तैनाती की जाएगी। डीआरएम मुख्यालय ने पोस्ट कोविड वार्ड के डाक्टर की तैनाती का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेज दिया है। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.