![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_05_2021-self_employment_21682963.jpg)
RGA news
मेरठ जनपद के हर विकास खंड में 50 युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत मिलेगा ऋण।
मेरठ में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि उत्तर खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत गांव के युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए योजना शुरू की गई है। इसका लाभ सभी को मिल सकेगा।
मेरठ कोरोना महामारी काल में गांवों की अर्थव्यवस्था बेहतर बनाए रखने और युवाओं को काम-धंधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने ठोस पहल शुरू की है। इसके लिए जनपद के हर विकास खंड क्षेत्र के गांव निवासी 50 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए ऋण के साथ अन्य तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। योजना का लाभ युवाओं तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव में इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि उत्तर खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत गांव के युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए योजना शुरू की गई है। योजना के तहत गांवों में पढ़े-लिखे और कोरोना काल में अपने गांव लौट कर आए प्रवासी मजदूरों को इसका लाभ दिया जाएगा। इसके लिए जनपद के सभी 12 विकास खंडों में 50-50 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही सरकार की ओर से अन्य सुविधा भी मिलेगी। ग्रामीण स्तर के लाभार्थियों को आवेदन पत्र योजना के आनलाइन पोर्टल पर किया जाएगा।
आवेदन के साथ पासपोर्ट फोटो, शैक्षिक योग्यता हायर एजूकेशन की मार्कशीट, प्रधान द्वारा अनापत्ति एवं जनसंख्या प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (सामान्य को छोडकर), निवास प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि का ब्यौरा भी देना होगा। योजना के तहत प्रवासी मजदूर जो ग्रामोद्योग इकाईयों के स्थापना में रूचि रखने वालों को भी ऋण के लिए वरीयता के आधार पर आनलाइन आवेदन कराया जाएगा। योजना ग्रामीण स्तर के बेरोजगार युवकों को उनके गांव स्तर पर ही स्वरोजगार को बढ़ावा देने के के लिए संचालित की गई है। योजना के संबंध में जानकारी के के लिए आवेदक जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के सीयूजी फोन नंबर -9580503193 या जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 72/1 शास्त्री नगर, मेरठ से भी संपर्क कर सकते हैं।