यूपी में कोरोना वैक्सीन लगाने में शिक्षकों को वरीयता, प्रत्येक जिले के एक टीकाकरण केंद्र होगा रिजर्व

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

यूपी के सभी जिलों में एक टीकाकरण केंद्र पर शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रत्येक जिले में एक जून से बनने जा रहे कार्यस्थल टीकाकरण केंद्रों में से एक टीकाकरण केंद्र पर शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी। राजकीय और परिषदीय शिक्षकों को कोरोना से बचाव के लिए यहां पहले टीका लगाया जाएगा।

लखनऊ प्रत्येक जिले में एक जून से बनने जा रहे कार्यस्थल टीकाकरण केंद्रों में से एक टीकाकरण केंद्र पर शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी। राजकीय और परिषदीय शिक्षकों को कोरोना से बचाव के लिए यहां पहले टीका लगाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में एक जून से टीकाकरण का दायरा और बढ़ाया जा रहा है। शिक्षकों को कोरोना से बचाव का मजबूत कवच देने के लिए यह पहल की जा रही है।

प्रत्येक जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अपने जिले के शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराएंगे। इस सूची के माध्यम से सरकारी कार्यालय में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर शिक्षकों को वरीयता दी जाएगी। अगले महीने जून से प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार में तेजी आएगी। 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के लोगों को अभी 23 जिलों में टीके लगाए जा रहे हैं, जबकि एक जून से सभी जिलों में टीके लगाए जाएंगे। वहीं अभिभावक स्पेशल टीकाकरण केंद्र बनाने के भी निर्देश जारी किए जा चुके हैं। 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों को इन केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा।

कोरोना वैक्सीन खरीदने के लिए दिए 350 करोड़ : उत्तर प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में एक जून से और तेजी आएगी। 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के लोगों को अब सभी जिलों में वैक्सीन लगाई जाएगी। अभी तक सिर्फ 23 जिलों में ही इन्हें टीका लगाया जा रहा था। ऐसे में वैक्सीन की कमी न हो इसलिए सरकार ने वैक्सीन खरीदने के लिए 350 करोड़ रुपये जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लिमिटेड को टीके खरीदने के लिए धनराशि दी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) उत्तर प्रदेश की एमडी अर्पणा उपाध्याय की ओर से वैक्सीन खरीदने के लिए धनराशि देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

अभी तक प्रदेश में 1.73 करोड़ लोगों को लगे टीके : अभी तक उत्तर प्रदेश में 1.73 करोड़ लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें 1.39 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 34 लाख लोगों को दूसरी डोज दी गई है। अभी तक 1.53 करोड़ टीके कोविशील्ड के लगाए गए हैं और 19.97 लाख टीके कोवैक्सीन के लगाए गए हैं।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.