कम होने लगा कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन का असर, 24 घंटे में 3278 नए संक्रमित

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

ट्रैक, टेस्ट तथा ट्रीट के फॉमूला की मदद से इसका प्रभाव काफी कम करने में सफलता

 बीते 24 घंटे में एक लाख 60 हजार सैंपल आरडीपीसीआर विधि से टेस्ट किया गया जो कि एक दिन का रिकॉर्ड है। 24 घंटे में तीन लाख 47821 सैंपल में 3278 नए संक्रमित मिले हैं। एक दिन में 188 लोगों की मौत भी हुई।

लखनऊ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन पर भी उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना काफी नियंत्रण कर लिया है। प्रदेश सरकार ने ट्रैक, टेस्ट तथा ट्रीट के फॉमूला की मदद से इसका प्रभाव काफी कम करने में सफलता प्राप्त कर ली है। बीते 24 घंटे में एक लाख 60 हजार सैंपल आरडीपीसीआर विधि से टेस्ट किया गया, जो कि एक दिन का रिकॉर्ड है। वैसे 24 घंटे में तीन लाख 47821 सैंपल में 3278 नए संक्रमित मिले हैं। एक दिन में 188 लोगों की मौत भी हुई है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 3,278 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इस दौरान उपचार के बाद 6,995 लोग इसके संक्रमण से मुक्त भी हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 188 लोगों की मृत्यु भी हुई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 206 नए केस गोरखपुर में मिले हैं। मौत के मामले में लखनऊ का आंकड़ा सर्वाधिक है। लखनऊ में 15 लोगों की मौत हुई है जबकि मेरठ व फर्रुखाबाद में 14-14 लोगों ने दम तोड़ा है। फर्रखाबाद में 24 घंटे में 20 नए संक्रमित मिले हैं।

रिकवरी 95.40 प्रतिशत: प्रदेश में रिकवरी दर अब रिकवरी 95.40 प्रतिशत हो गई है। अब कुल पॉजिटिविटी 1.1 प्रतिशत है। प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 58,270 रह गई है। यह 30 अप्रैल के हमारे पीक के मुकाबले यह 81.26 प्रतिशत कम है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में घंटों में 3,47,821 टेस्ट किए गए। इनमें से 1,59,000 से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट हुए जो कि एक रिकॉर्ड है।

वैक्सीनेशन की गति बढ़ी: प्रदेश में अब तक 1,36,81,405 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है। इसके साथ ही दूसरी डोज लेकर अपने को बेहद सुरक्षित महसूस करने वालों की संख्या 33,93,753 हो गई है। अब तक कुल मिलाकर 1,70,74,158 डोज वैक्सीन दे दी गई है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में विकास के काम पर भी सरकार का बराबर ध्यान है। गेहूं की खरीद तेजी से चल रही है। कल तक 36,39,000 मीट्रिक टन यानी 383 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसके साथ ही गरीबों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से नि:शुल्क खाद्यान्न भी दिया जा रहा है।  

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.