

RGA news
महाराष्ट्र में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी
महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए साफ कह दिया है कि इस बार राज्य में 10वीं कक्षा की परीक्षा नहीं होगी। 9वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर 10वीं का परीक्षा परिणाम निर्धारित किया जाएगा।
मुंबई कोरोना महामारी के कारण महाराष्ट्र सरकार10वीं की बोर्ड की परीक्षा को लेकर अपने निर्णय पर कायम है। राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ का कहना है कि इस बार महाराष्ट्र में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने स्पष्ट किया कि 9वीं में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर 10वीं का परीक्षा परिणाम निर्धारित किया जाएगा। परीक्षा का परिणाम जून के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा।
महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने पहली से 12वीं कक्षा के उन छात्रों को वित्तीय मदद की घोषणा भी की। ये मदद उन बच्चों को दी जाएगी, जिन्होंने COVID के कारण माता-पिता को खो दिया है।बता दें कि राज्य में कोरोना संकट के कारण असाधारण परिस्थिति है। ऐसे में राज्य में विद्यार्थी परीक्षा देने की मनोदशा में नहीं हैं।
जून के अंत में आएगा परीक्षा परिणाम
महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि दसवीं की परीक्षा नहीं होगी लेकिन परिणाम घोषित किया जाएगा। गायकवाड़ ने यह भी बताया कि परिणाम जून के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा। अगर कोई छात्र परिणाम से संतुष्ट नहीं होगा तो उसे परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा।
ऐसे तैयार होगा परीक्षा परिणाम
10वीं का परीक्षा परिणाम 8 अगस्त 2019 के निर्णय पर आधारित होगा। ये परिणाम स्कूल में लिए गए साल भर की लिखित परीक्षा के आधार पर 30 में से अंक दिए जाएंगे, उसके अलावा होमवर्क, मौखिक और कक्षा में दिए गए जवाब के आधार पर 20 में से अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा 9वीं कक्षा में आये अंकों का महत्व 50 नंबर का होगा। इस प्रकार से 100 नंबर को बांटा गया है।