![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_05_2021-train1_21685036.jpg)
RGA news
रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए 14 समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ये प्रयागराज के छिवकी स्टेशन से होकर जाएंगी।
Indian Railways 01331 पुणे-दानापुर समर स्पेशल चार जून सात जून 11 जून और 14 जून को चलाई जाएंगी। वहीं वापसी में 01332 दानापुर-पुणे स्पेशल पांच जून आठ जून 12 जून और 15 जून को चलेंगी। इसके अलावा 01333 पुणे-दरभंगा स्पेशल तीन जून और 10 जून को चलाई जाएगी।
प्रयागराज भारती रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सात जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। ये गाडिय़ां पुणे, सीएसएमटी व एलटीटी से दानापुर, दरभंगा व गोरखपुर की ओर जाएंगी। प्रयागराज के यात्रियों के लिए इन ट्रेनों की जानकारी होना आवश्यक है। ऐसा इसलिए कि ये समर स्पेशल सभी ट्रेनें प्रयागराज छिवकी होकर गंतव्य की ओर जाएंगी।
पुणे-दानापुर समर स्पेशल चार जून से चलेगी
01331 पुणे-दानापुर समर स्पेशल चार जून, सात जून, 11 जून और 14 जून को चलाई जाएंगी। वहीं वापसी में 01332 दानापुर-पुणे स्पेशल पांच जून, आठ जून, 12 जून और 15 जून को चलेंगी। इसके अलावा 01333 पुणे-दरभंगा स्पेशल तीन जून और 10 जून को चलाई जाएगी। वापसी में 01334 दरभंगा-पुणे स्पेशल का पांच जून व 12 जून को संचालन होगा। 01335 पुणे-भागलपुर स्पेशल छह व 13 जून को और वापसी में 01336 भागलपुर-पुणे स्पेशल आठ व 15 जून को चलाई जाएगी।
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-दानापुर स्पेशल तीन जून से
01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-दानापुर स्पेशल तीन व 10 जून को और वापसी में 01362 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल चार व 11 जून को चलेगी। 01363 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल एक, आठ व 15 जून को और वापसी में 01364 दरभंगा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल तीन, 10 व 17 जून को संचालन होगा।
इन स्पेशल ट्रेनाें का भी होगा संचालन
01365 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-छपरा स्पेशल पांच व 12 जून को और वापसी में 01366 छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल सात व 14 जून को चलेगी। 01355 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल एक, आठ व 15 जून को और वापसी में 01356 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल को तीन, 10 व 17 जून को चलाया जाएगा।