RGA news
जिला खाद्य विपणन अधिकारी इस संबंध में सभी को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
सरकार हर छोटे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिले इस उद्देश्य से अब किसी भी गेहूं क्रय केंद्र में किसान से एक बार में केवल 30 क्विंटल ही गेहूं खरीदा जा सकेगा। शासन द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद क्रय केंद्रों पर नियम लागू कर दिया गया।
बरेली सरकार हर छोटे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिले इस उद्देश्य से अब किसी भी गेहूं क्रय केंद्र में किसान से एक बार में केवल 30 क्विंटल ही गेहूं खरीदा जा सकेगा। शासन द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद गुरुवार को सभी क्रय केंद्रों पर नियम लागू कर दिया गया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी इस संबंध में सभी को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। वहीं शासन के इस नए फरमान से बड़े किसानों में हड़कंप मचा है।
गुरुवार को नियम लागू करते ही बड़े किसानों का 30 क्विंटल से अधिक गेहूं तुलना बंद हो गया। जो छोटे किसान लाइन में लगे थे, उनका गेहूं की तुलाई प्रारंभ हो गई। वहींं गेहूं खरीद के लिए कई केंद्र प्रभारियों ने उन छोटे किसानों को गेहूं की तुलाई के लिए फोन किए जो अभी तक लाइन में तो लगे थे। लेकिन बड़े किसानों के कारण उनका नंबर नहीं आ रहा था। फोन आने के बाद यह किसान अपना गेहूं क्रय केंद्रों पर लाने लगे हैं।
बचौलियेे अब नहीं हो सकेंगे हावी : अधिकारियों का मानना है कि कई छोटे किसान अपना गेहूं कम होने के कारण बिचौलियों के कम रेट में दे देते थे। अब एक किसान से केवल 30 क्विंटल ही खरीद होगी, ऐसे में अब छोटे किसान क्रय केंद्रों पर आकर अपना गेहूं बेच सकेंगे। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सुनील भारती ने बताया कि शासन ने अधिक से अधिक छोटे किसानों को लाभांवित करने के लिए क्रय केंद्रों पर किसी भी किसान से 30 क्विंटल गेहूं खरीदने के आदेश जारी किए हैं। इससे छोटे किसान लाभांवित हो सकेंगे।
एडीएम को तीन क्रय केंद्रों में केवल एक में होती मिली खरीद : गुरुवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह व जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती ने तीन खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें से उन्हें केवल एक ही क्रय केंद्र में खरीद होती मिली। एडीएम सबसे पहले एसएफसी के देवचरा क्रय केंद्र पहुंचे जहां क्रय केंद्र प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने ऊपर से खरीद ने करने के निर्देश दिए जाने की बात कही। वहीं एसएफसी डप्टा केंद्र पर क्रय केंद्र प्रभारी ग्रीश चंद्र जोशी ने बताया कि ई-पॉप मशीन में किसानों का अंगूठा लगाते ही केंद्र के कांटे बंद कर दिए जाने का मैसेज मिलने की बात कही। वहीं पीसीएफ के आलमपुर जाफराबाद क्रय केंद्र पर प्रभारी वीरपाल किसानों से तौल कराते मिले। एडीएम ने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को नियमानुसार खरीद कराने व 72 घंटे में भुगतान करने के साथ ही गेहूं एफसीआइ को डिलीवर करने, क्रय केंद्र पर बारिश में गेहूं को बचाने के लिए त्रिपाल आदि कि व्यवस्था करने के निर्देश दिए।