![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_05_2021-poison_in_meerut_21686907.jpg)
RGA news
मेरठ दोस्त से उधारी मांगना कपड़ा कारोबारी को भारी पड़ गया। युवक ने कारोबारी को धोखे से कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे कब्रिस्तान के पास फेंककर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे स्वजन ने कारोबारी को नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तहरीर दे दी गई है।
यह है मामला
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर निवासी आमिर कपड़ा कारोबारी हैं। करीब एक साल पहले उन्होंने मोहल्ले के ही दोस्त जुनैद को दो लाख रुपये उधार दिए थे। काफी समय से वह रुपये मांग रहे थे, लेकिन वह आज-कल कर रहा था। शु्क्रवार शाम को जुनैद ने आमिर को शंभूदास गेट के पास बुलाया। इस दौरान उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी। जैसे ही उसने कोल्ड ड्रिंक पी, वैसे ही उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। आरोपित ने उसे इस्लामाबाद चौकी के पास स्थित कब्रिस्तान के नजदीक फेंक दिया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इस्लामाबाद पुलिसकर्मी मौके पर पहंचे और स्वजन को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पिता इलियास और भाई ने उसे हापुड़ रोड स्थित सिटी हास्पिटल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के घर दबिश दी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। रिपोर्ट दर्ज कर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।