RGA news
पानी-बिजली की समस्या को लेकर जाम किया दिल्ली मेरठ हाईवे।
कोरोना के दौर और भीषण गर्मी में गुरुनानक नगर के लोग 24 घंटे बिजली-पानी को तरस गए। बच्चे और बुजुर्ग पसीने से तर हुए तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दिल्ली रोड पर कतार में बाइक खड़ी कर रास्ता जमा कर दिया। वहीं आज कार्य बहिष्कार करेंगे बिजली अभियंता
मेरठ। कोरोना के दौर और भीषण गर्मी में गुरुनानक नगर के लोग 24 घंटे बिजली-पानी को तरस गए। बच्चे और बुजुर्ग पसीने से तर हुए तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दिल्ली रोड पर ईरा माल के सामने कतार में बाइक खड़ी कर रास्ता जमा कर दिया। राउंड पर निकले सीओ ब्रह्मपुरी हंगामा होते देख रुक गए। टीपीनगर थाने की पुलिस भी पहुंची। लोगों को समझाकर जाम खुलवा
गुरुनानक नगर निवासी चिराग वाधवा और अन्य लोगों ने बताया कि दिल्ली रोड पर ईरा माल के पास ट्रांसफार्मर है, जिससे गुरुनानक नगर को बिजली सप्लाई होती है। गुरुवार शाम चार बजे बिजली कटी थी। नगरीय विद्युत वितरण खंड पंचम के बिजली अभियंताओं को रात में कई बार फोन किया। रामलीला ग्राउंड बिजलीघर के कर्मचारियों को भी बिजली न होने की सूचना दी। बिजली अभियंता रातभर जल्द बिजली आने का आश्वासन देते रहे। शुक्रवार सुबह घरों में पानी खत्म हो गया। करीब 50 परिवार दिनभर प्यास और गर्मी से व्याकुल हो गए। गर्मी से पसीने-पसीने बच्चों का भी बुरा हाल रहा। पूरे दिन बिजली का इंतजार करते रहे
जाम लगाने के दौरान मरीज लेकर जा रही एक एंबुलेंस भी फंस गई। पुलिस ने एंबुलेंस को निकलवाया। करीब 15 मिनट जाम की स्थिति रही। पीवीवीएनएल एसई शहर विजयपाल ने कहा कि अधिशासी अभियंता से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। यह लापरवाही है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामले में सभी बिजली अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि बिजली सप्लाई में व्यवधान आने पर त्वरित कार्रवाई की
24 घंटे बाद पहुंचा मोबाइल ट्रांसफार्मर
बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर पहुंचने में 24 घंटे लग गए। वह भी तब पहुंचा जब लोग सड़क पर उतरे। अधिशासी अभियंता जागेश कुमार का कहना है कि गुरुवार देर रात डेढ़ बजे बिजली आपूर्ति ठप हुई थी। सुबह ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी पता चली। पहले ट्रांसफार्मर को चालू करने का प्रयास किया गया लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तब मोबाइल ट्रांसफार्मर भेजा गया।
आज कार्य बहिष्कार करेंगे बिजली अभियंता
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन की कार्रवाई से परेशान विद्युत अभियंता लामबद्ध हो गए हैं। शनिवार को पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। यह निर्णय विद्युत अभियंता संघ के पदाधिकारियों ने लिया है। विद्युत अभियंता संघ के आह्वान पर पीवीवीएनएल के एमडी कार्यालय के बाहर विद्युत अभियंताओं ने शुक्रवार शाम चार बजे से पांच बजे तक एक घंटे की विरोध सभा की। इस दौरान पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज के खिलाफ उनका आक्रोश फूटा। चेयरमैन पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई का आरोप लगाया। पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री और ऊर्जामंत्री के निर्देशों पर विद्युत अभियंता निर्बाध बिजली आपूर्ति में पूरी तरह जुटे हैं। लेकिन पावर कारपोरेशन के चेयरमैन अनावश्यक तौर पर अभियंताओं और विद्युत कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि शनिवार सुबह 10 बजे से सभी विद्युत अभियंता पूरे दिन कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। इस दौरान आक्सीजन प्लांट, अस्पताल और आम लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। कार्य बहिष्कार के दौरान कार्यालय समेत अन्य कार्य नहीं किए जाएंगे।