![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_05_2021-28bdn_4_28052021_475-c-.5_21687216_03658.jpg)
RGA news
एक जून से कोरोना कर्फ्यू में छूट की आस में व्यापारी
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है। इससे समाज का हर तबका प्रभावित हुआ है। चूंकि पिछले दिनों से संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। इसलिए व्यापारी वर्ग सरकार से कोरोना कर्फ्यू में ढील की मांग कर रहा है। उन्हें उम्मीद है कि इसमें छूट मिलेगी।
बदायूं : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है। इससे समाज का हर तबका प्रभावित हुआ है। चूंकि पिछले दिनों से संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। इसलिए व्यापारी वर्ग सरकार से कोरोना कर्फ्यू में ढील की मांग कर रहा है। उन्हें उम्मीद है कि इसमें छूट मिलेगी। इसके साथ ही तय समय के लिए बाजार में एक बार फिर से सभी प्रकार की गतिविधियां शुरू होंगी।
कोरोना कर्फ्यू में इस बार दवा की दुकानों के साथ ही जरूरी सेवाओं, किराना आदि की दुकानों को खोलने की छूट सरकार ने दी। लेकिन, अन्य सभी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहा। बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आम लोगों के साथ ही व्यापारियों ने भी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया। लेकिन, अब संक्रमण दर कम हुई है। इस पर व्यापारी सरकार से बाजार में सभी दुकानों को खोलने की मांग कर रहे हैं। ताकि, उनकी रोजी-रोटी भी चल सके। व्यापारियों का कहना है कि उन्हें यह उम्मीद है कि सरकार ने जैसे संक्रमण पर काबू पाया है। उसे देखते हुए लग रहा है कि जल्द व्यापार भी पटरी पर आ जाएगा। फोटो 28 बीडीएन-0
सरकार को कोरोना कर्फ्यू में सभी प्रकार के व्यापार को छूट देनी चाहिए। इससे बाजार में चौपट हो चुके सभी व्यापार पटरी पर लौट सके।
अरविद गुप्ता, जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तर प्रदेश फोटो 28 बीडीएन-03
कोरोना कर्फ्यू से व्यापारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। एक जून से छूट मिलने की उम्मीद है। इसके बाद ही व्यापारियों को राहत मिलेगी। गुलशन गांधी, व्यापारी फोटो 28 बीडीएन-01
कोरोना कर्फ्यू से त्योहारी सीजन के लिए कर्ज पर लिया व्यापारियों का माल वैसे ही रखा है। सरकार व्यापारियों को राहत देने के लिए कदम उठाए।
महेंद्र पाल सिंह, जिला संयोजक उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल फोटो 28 बीडीएन-04
कोरोना संक्रमण की दर कम होने से कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलने की उम्मीद है। ऐसा नहीं होने पर विभिन्न टैक्स से दबे व्यापारी की परेशानी बढ़ेगी।