

RGA news
रक्तदान शिविर में पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने भाजयुमो के रक्तदान शिविर में कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में देश के युवाओं की अहम भूमिका है। युवा वर्ग ही जनसेवा से लेकर जागरूकता पैदा करने में अग्रणी हैं। भाजयुमो ने यह साबित किया है।
देहरादून। कोरोना महामारी से निपटने में देश के युवाओं की अहम भूमिका है। युवा वर्ग ही जनसेवा से लेकर जागरूकता पैदा करने में अग्रणी हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने यह साबित किया है। रक्तदान शिविर से लेकर जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने में युवा मोर्चा ने सराहनीय कार्य किए हैं। यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने भाजयुमो के रक्तदान शिविर में कहीं।
शुक्रवार को भाजपा के महानगर कार्यालय में भाजयुमो महानगर की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी भाजपा दुष्यंत कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कार्यकर्त्ताओं की हौसला अफजाई की। इस दौरान कुल 147 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल व महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला समेत युवा मोर्चा की टीम बधाई की पात्र है। जिन्होंने इस संकट की घड़ी में प्रदेशव्यापी रक्तदान शिविर जैसे अभियान का संकल्प लिया। प्रदेश के अस्पतालों में ब्लड की कमी को दूर करने के लिए भाजयुमो प्रदेशभर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित कर रहा है। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार ने कहा कि भाजयुमो के कार्यकत्र्ताओं को ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करना होगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कोविड काल में रक्त कमी के कारण परेशान नहीं होना पड़े। इसके लिए युवा कार्यकर्त्ता रक्तदान को आगे आ रहे हैं। युवा मोर्चा को पहले चरण में दो हजार यूनिट ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है। प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय ने कहा कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी में सेवा ही संगठन की भावना के साथ भाजपा लगातार जन सेवा कर रही है। खासकर युवा कार्यकर्त्ता पीड़ितों के साथ हर कदम पर खड़ा रहा। काबीना मंत्री गणोश जोशी ने भी रक्तदान शिविर के आयोजन पर युवा मोर्चा को बधाई दी। इस दौरान प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला, राजपुर रोड विधायक खजान दास, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, सीताराम भट्ट, महामंत्री रंजन बर्गली, हरजीत सिंह मौजूद रहे।