वाराणसी में तीन महिलाओं का मंगलसूत्र और चेन उड़ाया, चेन और मंगलसूत्र काटने वाला गिरोह सक्रिय

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

घर में सो रही महिलाओं का मंगलसूत्र और चेन काटने वाला गिरोह सक्रिय हुआ है।

घर में सो रही महिलाओं का मंगलसूत्र और चेन काटने वाला गिरोह सक्रिय हुआ है। बीतीरात घर में सो रही तीन महिलाओं की चेन तथा एक साईकिल चोरों ने उड़ा दी। 

वाराणसी रोहनिया थाना क्षेत्र में एक बार फिर से घर में सो रही महिलाओं का मंगलसूत्र और चेन काटने वाला गिरोह सक्रिय हुआ है। बीतीरात घर में सो रही तीन महिलाओं  की चेन तथा एक साईकिल चोरों ने उड़ा दी। सुबह घटना की जानकारी होने पर भुक्तभोगी परिवारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस खानापूर्ति कर वापस लौट 

थाना क्षेत्र के मिसिरपुर निवासी मदन हरिजन के बेटे राकेश की शादी के बाद शुक्रवार को घर पर प्रीतिभोज का आयोजन था। मेहमानों के खाने के बाद सभी लोग चले गए तो नवविवाहिता बहू प्रिया अपने कमरे में सो रही थी।देर रात चोर छत के रास्ते आंगन में उतरकर कमरे में सो रही प्रिया का चेन और मंगलसूत्र काटकर चोर फरार हो गया। सुबह चेन और मंगलसूत्र गले मे नही दिखने पर घर मे लगे सीसीटीवी में देखा तो एक संदिग्ध चोर दिखाई दिया है। शक के आधार पर एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

वहीं दफ़्फ़लपुर के फेकू राजभर के घर में घुसे चोरों ने कुछ नही पाया तो नई साइकिल ही उठा ले गए। पड़ोस के रहने वाले मुन्ना राजभर के यहां बारात गई थी जिनके घर महिलाएं सो रही थीं। चोरों ने घर में सो रही दो रिश्तेदार महिलाएं शकुंतला देवी निवासी शाहंशाहपुर और एक अन्य लोहता निवासिनी महिला की चेन और मंगलसूत्र चोरों ने उड़ा दिए। सुबह जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर लौट गई।

क्षेत्र में चर्चा है कि अब फिर से चोरों का गैंग सक्रिय हुआ है ।इसके पहले पिछले लॉक डाउन के समय मिसिरपुर , जगतपुर, शहावाबाद, मोहनसराय, मातलदेई, राजातालाब के दर्जनों घरों में सो रही महिलाओं का चेन और मंगलसूत्र चोरों ने उड़ाया था।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.