दिनदहाड़े बुजुर्ग के घर में घुसकर मां-बेटी ने लूटी चेन, पुलिस ने आधे घंटे के अंदर कर लिया गिरफ्तार

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

दिनदहाड़े बुजुर्ग के घर में घुसकर मां-बेटी ने लूटी चेन।

कैंट कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर दिनदहाड़े घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला से चेन लूट ली। एसएसपी के निर्देश पर चेकिंग शुरू की गई जिसके बाद पुलिस ने आधे घंटे के अंदर ही आरोपितों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया

देहरादून। कैंट कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर दिनदहाड़े घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला से चेन लूट ली। एसएसपी के निर्देश पर तुरंत चारों तरफ चेकिंग शुरू की गई, जिसके बाद पुलिस ने आधे घंटे के अंदर ही आरोपितों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शोएब अहमद निवासी महेंद्र विहार बल्लूपुर रोड ने कैंट कोतवाली में आकर सूचना दी कि शुक्रवार दिन में उनकी दादी महमूदा घर के भूतल में आराम कर रही थीं और उनका परिवार ऊपरी मंजिल पर खाना खा रहा था। इस दौरान एक महिला और उसकी बच्ची घर के अंदर दाखिल हुई और दादी को बातों में उलझाकर उनके गले से चेन खींच ली व मौके से फरार हो गए। उनकी दादी उम्रदराज होने के कारण बोल नहीं सकती हैं, किसी तरह उन्होंने स्वजनों को सूचना दी। 

एसएसपी ने बताया कि पीड़ित ने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराई। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बैरियर पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए गए। साथ ही पुलिस टीम को आइएसबीटी व रेलवे स्टेशन भेजा। पुलिस टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने वाली दोनों आरोपितों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनसे लूटी गई चेन भी बरामद कर ली। 

पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने अपना नाम सावित्री निवासी मद्रासी कॉलोनी लक्खीबाग निकट रेलवे स्टेशन बताया। उसके साथ पकड़ी गई उसकी 16 साल की बेटी थी। आरोपित ने बताया कि वह भीख मांगती हैं और अक्सर महेंद्र विहार बल्लूपुर रोड की तरफ आते-जाते रहते हैं। पूर्व में वह उक्त घर में भीख मांगने के लिए गए थे, वहां देखा कि एक बुजुर्ग महिला अक्सर अकेली ही बैठी रहती है। शुक्रवार को मौका देखकर उन्होंने बुजुर्ग महिला से चेन छीनी और फरार हो गईं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.