![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_05_2021-encounter_in_meerut_21688625.jpg)
RGA news
मेरठ के सरधना में पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं।
मेरठ में सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव के पास शुक्रवार देर रात पुलिस की लूट के आरोपितों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। इस दौरान पुलिस ने घायल सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य फरार हो गए।
मेरठ मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव के पास शुक्रवार देर रात पुलिस की लूट के आरोपितों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। इस दौरान पुलिस ने घायल सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। शनिवार को पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया।
शुक्रवार देर रात मुखबीर की सूचना पर पुलिस व एसओजी की टीम अटेरना पुल पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो पर बाइकों पर सवार होकर छह युवक आ रहे थे। जब पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो बाइक की गति बढ़ा दी और एक बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। इस पर पुलिस व एसओजी टीम बदमाशों के पीछे दौड़ पड़ी। उधर, कंट्रोल रूम की सूचना पर सलावा चौकी पुलिस भी अलर्ट हो गई। जब बदमाश कपसाड़ गांव के पास खतौली मार्ग पर पहुंचे तो पुलिस ने घेराबंदी कर ली।
इस पर दो बदमाशों ने बाइक से कूदकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली मोहित जाटव पुत्र अनिल जाटव निवासी मोहल्ला जवाहरनगर बाला जी मंदिर के पास मेरठ के बाएं पैर में गोली लग गई। जिसमें वह घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने आयुश उर्फ समय उर्फ तोफा उर्फ हनुमान पुत्र विजय उर्फ बिट्टू निवासी मोहल्ला मुल्तान नगर थाना टीपीनगर, सुजीत उर्फ सुरजीत जाटव पुत्र गेदाराम निवासी पावली खुर्द, रोहित पुत्र सतीश निवासी मोहल्ला जवाहरनगर थाना कंकरखेड़ा को दबोच लिया।
वहीं, सन्नी काकरान पुत्र नागेंद्र सिंह, कुनाल पुत्र जितेंद्र वाल्मिकी निवासी ग्राम पावली खुर्द अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे प्यारे लाले अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन अदद तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, दो कारतूस के खोखे 315 बोर तमंचा, एक चाकू व 15 सौ रुपये बरामद किए है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ गाजियाबाद सहित मेरठ में कई मामले दर्ज है। बदमाशों ने लूट की कई वारदात को अंजाम दिया है। जल्द ही अन्य दो बदमाशों को भी पकड़ लिया जाएगा