

RGA news
किसानों ने की पाबंदी हटाने की मांग
गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। इसी के चलते किसान गेहूं तुलाई की गति बढ़ाए जाने व केंद्र के खुलने की समय सीमा में बढोतरी करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर किसान नेताओं ने खाद्य विपणन व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत भी की है। गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीदने का समय सुबह नौ बजे से शाम सात बजे निश्चित किया गया है। जबकि, इस समय दूसरे कामों से निपटकर किसानों को गेहूं बेचने की जल्दी है। तुलाई, भराई और टोकन आदि लेने में भी किसानों का काफी समय बर्बाद हो जाता हैं। ऐसे में किसान गेहूं खरीद के लिए केंद्र बढ़ाने और मौजूद केंद्रों के खुलने की समय सीमा में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी ने बताया कि केंद्र खुलते ही वहां किसानों की भारी भीड़ हो जाती है। भीड़ के हिसाब से इतने समय में पूरा गेहूं खरीदा जाना मुमकिन नहीं है। टोकन नहीं मिलने के कारण किसानों को केंद्रों से वापस आना पड़ता है।
ऐसे में किसानों का समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। इतना ही नहीं, भीड़ होने से कोरोना का खतरा भी काफी हद तक बढ़ जाता है। ध्यान रहे कि पिछले सप्ताह गेहूं खरीद केंद्रों पर एक किसान से 30 क्विंटल और रोजाना अधिकतम 100 क्विटल गेहूं खरीदने का नियम बनाया गया था। बाद में किसानों की समस्या और विरोध को देखते हुए केंद्रों पर इस नियम में बदलाव किया गया है। इस बारे में एसडीएम आदित्य प्रजापति का कहना है कि केंद्र खुलने की समय सीमा बढ़ाने के बारे में जिलाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा। किसी भी स्थिति में किसानों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।