RGA news
विकास हत्याकांड का एक और आरोपित गिरफ्तार।
विकास हत्याकांड बागपत में छपरौली पुलिस ने जागौस गांव के विकास शर्मा हत्याकांड में चौथे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का नाम बिल्लू उर्फ ओमवीर पुत्र नरेशपाल निवासी आदर्श नांगल थाना छपरौली है ।
बागपत छपरौली पुलिस ने जागौस गांव के विकास शर्मा हत्याकांड में चौथे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का नाम बिल्लू उर्फ ओमवीर पुत्र नरेशपाल निवासी आदर्श नांगल थाना छपरौली है। एसओ प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बिल्लू घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसे पकड़ लिया गया है। इससे पहले हत्यारोपित संजू पुत्र रामबीर निवासी मलकपुर थाना बडौत, राजू धनकड पुत्र तेजपाल निवासी निनाना थाना कोतवाली बागपत व कल्लू उर्फ संदीप पुत्र तेजपाल निवासी आदर्श नंगला थाना छपरौली को गिरफ्तार किया जा चुका है। 24 मई को चारों आरोपितो ने शराब पीने से मना करने पर विकास की डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी