RGA news
राशन डीलर पर 2 महीने का राशन न बांटने व राशन कम देने का आरोप लगाया।
जट्टारी टप्पल विकासखंड के गांव नागल खुर्द में राशन उपभोक्ताओं ने राशन डीलर पर राशन न बांटने का आरोप लगाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के दर्जनों राशन उपभोक्ताओं ने राशन डीलर पर 2 महीने का राशन न बांटने व राशन कम देने का आरोप लगाय
अलीगढ़ जट्टारी टप्पल विकासखंड के गांव नागल खुर्द में राशन उपभोक्ताओं ने राशन डीलर पर राशन न बांटने का आरोप लगाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के दर्जनों राशन उपभोक्ताओं ने राशन डीलर पर 2 महीने का राशन न बांटने व राशन कम देने का आरोप लगाया। राशन उपभोक्ता ने कहा के मई माह के महीने के राशन देने के लिए राशन मशीन से अंगूठा लगवा लिए हैं लेकिन राशन नहीं बांटा है।
राजनीति के तहत मुझ पर दबाव बनाया
उपभोक्ता ने कहा राशन बांटते समय राशन कार्ड पर अंकित मात्रा से कम राशन देने का आरोप लगाया है। आज दर्जनों राशन उपभोक्ता एकत्र होकर राशन लेने के लिए और राशन डीलर के यहां पहुंचे। लेकिन राशन डीलर न मिलने की वजह से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त था । झगड़ा न होने की वजह से कंट्रोल रूम को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची ।मौके पर राशन डीलर नहीं मिला। उपभोक्ताओं ने राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। राशन डीलर ब्रजेश से बात करने पर बताया कि लगाए गए सभी आरोप निराधार है। राजनीति के तहत मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है।