RGA news
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की फाइल फोटो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में कहा कि कोरोना नियंत्रण की जिम्मेदारी जनता ने अपने कंधों पर उठाई है। संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए आत्म अनुशासन जरूरी है। मास्क सबको लगाकर रखना है और शारीरिक दूरी का पालन भी करना है।
भोपाल, एक जून से कोरोना कर्फ्यू में प्रतिबंधों से राहत संबंधी जनता जो भी फैसला करेगी, सरकार उसे ही लागू करेगी। इसके लिए जिला, ब्लॉक, वार्ड तथा गांवों के आपदा प्रबंधन समूहों को बैठक करके निर्णय करने के लिए कहा गया है। समूह की सिफारिशों के आधार पर सरकार सोमवार को जरूरी हुआ तो दिशानिर्देश जारी करेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में कहा कि कोरोना नियंत्रण की जिम्मेदारी जनता ने अपने कंधों पर उठाई है। संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए आत्म अनुशासन जरूरी है। मास्क सबको लगाकर रखना है और शारीरिक दूरी का पालन भी करना है। अनावश्यक भीड़ कहीं नहीं लगनी चाहिए। इसको लेकर लिए पंचायतों को भी सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के 78,437 टेस्ट में 1,476 नए प्रकरण सामने आए हैं। वहीं, 5,059 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। आगर और भिंड में एक भी नया प्रकरण सामने नहीं आया है।