Action on Corruption: आगरा में प्राइवेट कार से निकले SP तो सिपाहियों ने वसूल लिए रुपये, थाना प्रभारी समेत छह निलंबित

Praveen Upadhayay's picture

RGA

थाना शमसाबाद का स्‍टाफ निलंबित कर दिया गया है।

शमसाबाद थाना क्षेत्र में राजस्थान बार्डर पर उटंगन नदी के पास थी सिपाहियों की ड्यूटी। डस्ट और गिट्टी के ओवरलोड ट्रक निकलवाने के नाम पर लिए थे रुपये। जबकि थाना प्रभारी ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने को लगवाए थे सीसीटीवी। उसके बावजूद सिपाहियों ने ले लिए रुपये।

आगरा/ अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों से वसूली रोकने को एसपी पूर्वी के वैंकट अशोक ने नया प्रयोग किया। प्राइवेट गाड़ी से सादा कपड़े पहनकर वे खनन माफिया के शाहगिर्द बनकर हकीकत जानने रविवार तड़के क्षेत्र में निकल लिए। राजस्थान सीमा से ओवरलोड ट्रक को एंट्री दिलाने के नाम पर उन्होंने सिपाहियों से रुपये देने की पेशकश की। सिपाही तुरंत तैयार हो गए और रुपये ले भी लिए। फिर क्या था एसपी पूर्वी ने थाना प्रभारी और ड्यूटी पर मौजूद पांच सिपाहियों की रिपोर्ट एसएसपी को दे दी। इसके बाद एसएसपी मुनिराज जी. ने सभी को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से खलबली मच गई है।

एसपी पूर्वी वैंकट अशोक रविवार तड़के चार बजे एक प्राइवेट कार से उटंगन नदी पर पहुंचे। वहां शमसााबाद थाने में तैनात कांस्टेबल सुनील कुमार, वेद प्रकाश, सोनू राविश, विनय कुमार और संजय कुमार की ड्यूटी थी। इनको राजस्थान सीमा से होने वाले अवैध खनन को रोकने के लिए ड्यूटी पर लगाया गया था। पिछले दिनों अवैध खनन पर अंकुश के लिए थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए थे। मगर, वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही अंकुश लगाने के बजाय उगाही में लगे थे। एसपी पूर्वी के वैंकट अशोक वहां पहुंचे। उन्होंने गाड़ी से उतरकर सिपाहियों से कहा कि उनके कुछ ओवरलोड ट्रक राजस्थान की ओर से आ रहे हैं। उनको निकलवा दो। इसके एवज में एसपी पूर्वी की ओर से साथ गए दूसरे व्‍यक्ति ने सिपाहियों को तीन हजार से अधिक रुपये दिए गए। सिपाहियों ने रुपये ले लिए। इसके बाद एसपी ने इसकी रिपोर्ट एसएसपी को दे दी। एसएसपी मुनिराज जी. ने थाना प्रभारी शमसाबाद प्रदीप कुमार और ड्यूटी पर तैनात पांचों सिपाहियों की संलिप्तता मानते हुए सभी को निलंबित कर दिया। उन्होंने विभागीय जांच भी शुरू करा दी है।

 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.