RGA news
ट्रेन नंबर 04854 अब दोपहर 03:28 बजे आएगी और सुबह 03:33 बजे जाएगी!
देश भर में कोरोना के कारण प्रभावित हुई ट्रेनों को फिर से पटरी पर लाने और यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे प्रशाासन ने गाडि़यों के समय में परिवर्तन किया है। ये परिवर्तन पांच जून से प्रभावी होग
लखनऊ,रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मरुधर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है। ये ट्रेनें पांच जून से बांदीकुई जंक्शन, फुलेरा जंक्शन व रेवाड़ी स्टेशनों पर बदले समय से चलेंगी। ट्रेन-04854 जोधपुर जंक्शन - वाराणसी जंक्शन त्योहार स्पेशल बांदीकुई जंक्शन परिवर्तित समय दोपहर 03:28 बजे चारबाग पहुंचकर 03:33 बजे रवाना होगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन-04864 जोधपुर जं.-वाराणसी जं. उक्त समय पर ही रवाना होगी।
वहीं ट्रेन-04866 जोधपुर जं.- वाराणसी जं. का समय भी इसी तरह रहेगा। ट्रेन-09709 उदयपुर सिटी - कामाख्या स्पेशल बांदीकुई जं. परिवर्तित समय देर रात 12:48 बजे चारबाग पहुंचकर 12:50 बजे रवाना होगी। रेलवे परिचालन अफसरों ने बताया कि ट्रेन-04853 वाराणसी जं.- जोधपुर जं. स्पेशल फुलेरा जं. परिवर्तित समय दोपहर 01:23 पर चारबाग पहुंचकर 01:25 पर रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन-04863 वाराणसी जं. - जोधपुर जं. भी इसी समय चलेगी। उधर ट्रेन-04865 वाराणसी जं. - जोधपुर जं. त्योहार स्पेशल का समय भी यही रहेगा। ट्रेन संख्या 09601 उदयपुर सिटी-न्यु जलपाईगुड़ी त्योहार स्पेशल रेवाड़ी परिवर्तित समय दोपहर 12:43 बजे चारबाग पहुंचकर 12:48 बजे रवाना होगी। वहीं ट्रेन-09409 अहमदाबाद जं. - गोरखपुर स्पेशल बांदीकुई जं. परिवर्तित समय रात 10:28 बजे चारबाग पहुंचकर 10:30 बजे रवाना होगी, जबकि ट्रेन-09411 अहमदाबाद जं. - लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल बांदीकुई जं. का समय भी यही रहेगा।
इसी तरह ट्रेन-09403 अहमदाबाद जं. - सुलतानपुर जं. स्पेशल रेवाड़ी परिवर्तित समय रात 09:55 बजे चारबाग पहुंचकर 10:01 बजे रवाना होगी और ट्रेन-09407 अहमदाबाद जं. -वाराणसी जं. का नया समय दोपहर 12:43 बजे चारबाग पहुंचने का होगा और चलने का दोपहर 12:48 बजे का होगा।
मुंबई की ट्रेनों के फेरे बढ़े
जागरण संवाददाता, लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने मुंबई जाने वाली ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की है। मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर एक, तीन, पांच व सात जून को चलेगी। समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल दो, तीन, पांच, सात और नौ जून, बरौनी-बांद्रा टर्मिनस तीन जून, भागतपुर-मुंबई सेंट्रल एक जून को चलेगी। इसी तरह बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक जून, राजकोट समस्तीपुर बाराबंकी दो जून, समस्तीपुर-राजकोट-बाराबंकी पांच जून, मुंबई सेंट्रल-भागलपुर बाराबंकी चार जून और भागलपुर-मुंबई सेंट्रल बाराबंकी सात जून को चलेगी।