![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_06_2021-new_zealand_21697424.jpg)
RGA news
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भरोसा है कि उनकी टीम इतिहास रचने के काबिल है। बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल का आयोजन 18-22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथैंप्टन में होना है।
ट्रेंट बोल्ट के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की प्रक्रिया अभी भी थोड़ी पहेली है, लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज को भरोसा है कि उनकी टीम इतिहास रचने के काबिल है। बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल का आयोजन 18-22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथैंप्टन में होना है। उन्होंने बे ओवल में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से टीम ने न्यूजीलैंड और दुनिया भर में यात्रा की है और प्रदर्शन किया है उसे देखकर लगता है कि हमारे पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने सोमवार को कहा कि उन्हें लगता है कि बोल्ट इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेल पाएंगे। हालांकि, न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज को 10 जून से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर उम्मीद है। उन्होंने कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले काफी अच्छा लग रहा है। इंग्लैंड पहुंचने के बाद सबकुछ ठीक रहा तो वे मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी खेल सकते हैं।
बोल्ट ने इस दौरान कहा कि कोई नहीं जानता कि डब्ल्यूटीसी पॉइंट सिस्टम कैसे काम करता है। उन्होंने कहा, 'मुझे क्वालीफाई करने की प्रक्रिया को समझने में थोड़ा समय लगा। मझे अभी भी लगता है कि किसी को नहीं पता ये कैसे काम करता है, लेकिन फाइनल में पहुंचने के बाद हम काफी उत्साहित हैं।' डब्ल्यूटीसी फाइनल ड्यूक गेंदों का इस्तेमाल होगा। इसे लेकर 31 वर्षीय ने कहा: टमुझे इसके साथ गेंदबाजी का बहुत अधिक अनुभव नहीं है। इंग्लैंड में कुछ टेस्ट मैच खेले हैं। यह बहुत अलग तरह से व्यवहार करता है।'
बता दें कि टीम इंडिया गुरुवार को इंग्लैंड दौरे पर पहुंचेगी। फिलहाल टीम मुंबई में क्वारंटाइन में है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहले से ही इंग्लैंड में है। टीम को मेजबान टीम से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगी। टीम इंडिया तीन महीने के लंबे दौरे पर आ रही है। टीम को यहां इंग्लैंड से अगस्त-सितंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।