

RGA news
परीक्षा से पहले सीबीएसई ने आनलाइन टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है। - प्रतीकात्मक तस्वीर
CBSE के स्कूलों ने छात्रों को आनलाइन अभ्यास कराना शुरू कर दिया है। इसके पीछे स्कूल प्रबंधन का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है। प्रधानाचार्यों का मानना है कि ऐसा करने से बच्चों को मनोबल बढ़ेगा।
गोरखपुर, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है कि परीक्षा कैसे ली जाएगी। हालांकि बीच-बीच में तीन की बजाय डेढ़ घंटे की परीक्षा कराने को लेकर भी विकल्प पर विचार किया जा रहा है। जिसमें वैकल्पिक व लघु उत्तरीय प्रश्नों के आधार पर परीक्षा कराने की बात हो रही थी। छात्रों के अंक प्रभावित न हो और वह अच्छे नंबर हासिल कर सके इसके लिए स्कूलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
स्कूलों ने शुरू की तैयारी, विद्यार्थियों को दी जा रही सूचनाएं
कई स्कूलों ने तो छात्रों को आनलाइन अभ्यास भी कराना शुरू कर दिया है। इसके पीछे स्कूल प्रबंधन का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है। प्रधानाचार्यों का मानना है कि ऐसा करने से बच्चों को मनोबल बढ़ेगा और उन्हें नए पैटर्न पर कैसे परीक्षा देनी है इसकी जानकारी हो जाएगी।
चार मई निर्धारित थी परीक्षा की तिथि
सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा की तिथि 4 मई से शुरू होने वाली थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कारण से बोर्ड ने छात्रहित में परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया। इसके बाद हाईस्कूल की परीक्षा तो निरस्त हो गई, लेकिन इंटर परीक्षा को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
सीबीएसई स्कूलों की संख्या: 119
इंटर के विद्यार्थियों की संख्या: 15000
इंटर की परीक्षा को लेकर जल्द ही निर्णय होने वाला है। इस बीच विद्यार्थियों को आनलाइन प्रश्न भेजकर परीक्षा से पूर्व उनका टेस्ट लिया जा रहा है। जिससे यदि परीक्षा देने की नौबत आए तो वह मानसिक रूप से तैयार रहें। समय-समय पर उनकी काउंसिलिंग भी की जा रही है।
इंटर की परीक्षा को लेकर छात्र संशय में हैं। बोर्ड की तरफ से कुछ बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। उसके अनुसार छात्रों को तैयार किया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो उनका आनलाइन टेस्ट भी लिया जाएगा।
इंटर की परीक्षा को लेकर तीन घंटे की जगह समय कम किए जाने की भी खबरें मिल रहीं हैं। यदि ऐसा होता है तो छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो और उनका मनोबल ऊंचा रहे इसके लिए आनलाइन टेस्ट लिया जाएगा।