

RGA news
मेरठ में ब्लैक फंगस से एक की मौत मरीजों से वार्ड भरा।
मेडिकल कालेज में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से कम हुई लेकिन ब्लैक फंगस वार्ड मरीजों से भर गया है। मंगलवार को मेडिकल में 12 नए मरीज पहुंच गए। वहीं दो मरीजों का आपरेशन किया गया। वहीं कोरोना से चार की जान चली गई।
मेरठ, मेडिकल कालेज में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से कम हुई, लेकिन ब्लैक फंगस वार्ड मरीजों से भर गया है। मंगलवार को मेडिकल में 12 नए मरीज पहुंच गए। वहीं, दो मरीजों का आपरेशन किया गया। डा. वीपी सिंह ने बताया कि सभी मरीजों को एंफोटेरिसिन बी इंजेक्शन दिया जा रहा है।
मेडिकल कालेज में ब्लैक फंगस के अब तक 136 मरीज पहुंच चुके हैं। 15 मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं 91 मरीजों का इलाज चल रहा है। आनंद अस्पताल में 29 और न्यूटिमा में 11 मरीज मिल चुके हैं। लोकप्रिय में दस मरीजों में यह बीमारी मिल चुकी है। मेडिकल कालेज के ब्लैक फंगस वार्ड के प्रभारी डा. वीपी सिंह ने बताया कि जिन मरीजों की शुगर अनियंत्रित है या लंग्स ज्यादा कमजोर हो चुका है, उनका आपरेशन रोकना पड़ा है। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने कहा कि जिले में फंगस के मरीजों की संख्या सवा दो सौ तक पहुंच गई है।
40 नए कोरोना मरीज मिले, चार की मौत
कोरोना की ताकत में कमी आ गई है। मंगलवार को 8504 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 40 में वायरस की पुष्टि की गई है। 471 मरीज विभिन्न केंद्रों में इलाज ले रहे हैं। 866 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1980 हो गई है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने कहा कि कोरोना खत्म नही हुआ है, ऐसे में पूरा एहतियात बरतना होगा। सैंपलों की जांच लगातार जारी रहेगी।