छेड़छाड़ में कार्रवाई न होने पर सफाईकर्मियों ने थाने में किया हंगामा

Raj Bahadur's picture

RGANews

 

सीबीगंज के हमीरपुर गांव में सफाई कर्मी महिला के साथ छेड़छाड़, अभद्रता के मामले में कार्रवाई ना करने पर जिले भर के सफाई कर्मियों ने थाने में घुसकर हंगामा, प्रदर्शन और नारेबाजी की। इंस्पेक्टर के साथ नोकझोंक की। पुलिस ने इस मामले में पहले दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया था। बाद में सीओ और अन्य अफसरों के पहुंचने के बाद महिला की ओर से आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, अभद्रता और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सीबीगंज के परधौली गांव की रहने वाली महिला हमीरपुर गांव में सफाई कर्मी है। सोमवार को महिला सफाई करने गई थी। गांव के रहने वाले जगदीश ने सफाई कर्मी महिला पर सफाई सही से न करने का आरोप लगाया। कहा कि वह कई दिन तक गायब रहती हैं। इसकी वजह से गांव में गंदगी रहती है। नालियों की सफाई नहीं होती। इस बात पर उनके बीच कहासुनी हो गई। हंगामा बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस महिला और जगदीश दोनों को थाने ले गई । वहां महिला का बेटा भी आ गया। दोनों में नोक-झोंक और हंगामा होने पर सीबीगंज पुलिस ने महिला के बेटे और जगदीश का शांति भंग में चालान कर दिया।सुबह सफाई कर्मियों ने घेरा सीबीगंज थाना पीड़ित और आरोपी दोनों पर कार्रवाई की भनक लगते ही जिले भर के सफाई कर्मचारी मंगलवार को थाना सीबीगंज पहुंच गये। उन्होंने वहां धरना प्रदर्शन कर थाने का घेराव कर दिया। इंस्पेक्टर सीबीगंज श्रीकांत द्विवेदी के साथ नोकझोंक हुई। मामले की सूचना पर सीओ और एसपी वहां पहुंच गये। इसके बाद महिला की ओर से आरोपी जगदीश के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.