आगरा में कोरोना वायरस से एक्टिव केस बढ़कर 263 हुए

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

जीवनी मंडी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर कोरोना की जांच कराती महिला। ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में बुधवार को एक मौत और दर्ज हुई है। बुधवार को 24 नए केस आए हैं। एक्टिव केस 263 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 25569 पर। मौत का आंकड़ा 422 पर पहुंच चुका है।

आगरा,ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में कोरोना वायरस संक्रमण के केस कम हो रहे हैं और एक्टिव केस भी घट रहे हैं। पहले ही दिन बाजारों के खुलते ही जमकर भीड़ उमड़ी। इस भीड़ ने ऐसा नजारा दिखाया, जैसे कोविड संक्रमण नाम की कोई चीज ही नहीं है। शाम को सात बजे बंदी के समय भी पुलिस प्रशासन को कवायद करनी पड़ी कि बाजार समय से बंद हों। यदि लोगों ने कोविड नियमों का पालन नहीं किया तो हालात दुबारा से विषम होंगे, इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। मंगलवार को 13 मामले आए थे लेकिन बुधवार को ये संख्या बढ़ चुकी है। बुधवार को 24 नये केस आए हैं। अब तक कुल संक्रमित 25569 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में गिरावट आई है, ये 263 हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 422 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 24884 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। बुधवार तक 955823 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। ठीक होने की दर बढ़कर 97.32 फीसद पर आ चुकी है

इस साल सैंपल लिए गए, कोरोना के केस मिले

मई 197376, 5090

अप्रैल 114965, 9718

मार्च 77130, 186

फरवरी 56651, 54

जनवरी 60008, 248

सैंपल पाजिटिविटी रेट कम होना अच्छेे संकेत हैंं, इसका आशय यह है कि कोरोना संक्रमित मरीजों से स्वस्थ्य लोग संक्रमित नहीं हो रहे हैं। इसके पीछे कोरोना कर्फ्यू के साथ ही टीकाकरण और हर्ड इम्युनिटी भी हो सकती है।

डा मनीष बंसल, मेडिसिन विभाग, एसएन मेडिकल कालेज

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

जून में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25545, 421 की मौत, 24856 लोग हुए ठीक।

02 जून, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25569, 422 की मौत, 24884 लोग हुए ठीक।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.