मेरठ व आसपास में भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल कराया फ्री, अगले आदेश तक रहेगा जारी

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

राकेश टिकैत के आदेश के बाद भाकियू ने कराया टोल फ्री।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आदेश के बाद मुजफ्फरनगर मेरठ बागपत व आसपास के टोल प्‍लाजों को भाकियू कार्यकर्ताओं ने फ्री करा दिया। भाकियू के पदाधिकारियों ने बताया कि अगले आदेश तक उत्‍तर प्रदेश के सभी टोल फ्री रहेंगे।

मेरठ, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बार्डर पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रदेश के सभी टोल फ्री करने के आदेश दिए। जिसके बाद से मुजफ्फरनगर मेरठ, बागपत व आसपास के टोल प्‍लाजों को भाकियू कार्यकर्ताओं ने फ्री करा दिया। भाकियू पदाधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अगले आदेश तक सभी टोल पूरी तरह से फ्री रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि किसानों के प्रदर्शन को प्रबल बनाने के लिए यह कदम लिया गया है। आपके बता दें कि आठवें दिन बाद फिर से टोल फ्री कराया गया है।

मेरठ का सिवाय टोल प्‍लाजा फ्री कराया

भाकियू ने मुरादाबाद व रामपुर में चल रहे धरनों पर प्रशासनिक दबाव व उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसके चलते आज गाजीपुर बार्डर पर राकेश टिकैत ने प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में प्रदेश के सभी टोल फ्री कराने का निर्णय लिया गया है। यह भी कहा कि यदि यदि किसी भाकियू कार्यकर्ता या पदाधिकारी के साथ कोई अनहोनी होती है या फिर उसके उपर कोई दबाव बनाया जाता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की होगी। बुधवार को भाकियू की बैठक में गाजीपुर बार्डर पर मेरठ से जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी, गजेंद्र सिंह, चौधरी बबलू जटोली, सतवीर जंगेठी, देशपाल सिंह, राजकुमार करनावल, वीरपाल सिंह, मिंटू दौराला, जगबीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, अशफाक प्रधान व मोहित छुर आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में छपार व रोहाना टोल फ्री कराया

कृषि कानूनी के विरोध में पिछले आठ दिनों से भाकियू का छपार टोल प्लाजा पर धरना चल रहा है। आठ दिनों से भाकियू कार्यकर्ता धरना पर डटें हुए है। टोल पर दो लाइनों पर कार्यकर्ता धरना देकर बैठे है, जबकि अन्य लाइनों पर यातायात का आवागमन चल रहा था। बुधवार 2:30 बजें भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल को फ्री करा दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष मागेंराम त्यागी ने बताया कि हाईकमान के निर्देश पर टोल को फ्री कराया है। इसके अलावा रोहाना टोल को भी फ्री कराया करा दिया है। सरदार बूटा सिंह, कयूम अंसारी, अमित त्यागी, ललित त्यागी, फरमान आदि मौजूद रहे। इस दौरान छपार पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स के जवान मौजूद रहे। इसके अलावा कृषि कानूनों का विरोध करते हुए बागपत में भी किसानों ने टोल फ्री करा दिया।  

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.